T-Shirt ki Rajniti : गहलोत का पलटवार...बोले- अमित शाह पहनते हैं ढाई लाख के चश्मे...80 हजार का मफलर

T-Shirt ki Rajniti : गहलोत का पलटवार…बोले- अमित शाह पहनते हैं ढाई लाख के चश्मे…80 हजार का मफलर

T-Shirt ki Rajniti: Gehlot's counterattack said - Amit Shah wears glasses of 2.5 lakhs ... 80 thousand muffler

T-Shirt ki Rajniti

राजस्थान/नवप्रदेश। T-Shirt ki Rajniti : राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ काफी कामयाब हो रही है और इससे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता बौखला गए हैं।

अशोक गहलोत ने कहा,‘‘ (भाजपा नेता) एक टी-शर्ट को लेकर बातें कर रहे हैं, इनके चश्मे ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं … इनका मफलर 80000 रुपये का है जो हमारे गृह मंत्री लगाते हैं … तो इस प्रकार की बातें बोलकर ये लोग क् या चाहते हैं? टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं ये लोग।’’

गौरतलब है कि भाजपा, राहुल गांधी द्वारा यात्रा के दौरान कथित (T-Shirt ki Rajniti) तौर पर बरबेरी ब्रांड की महंगी टी शर्ट पहनने को लेकर उन पर निशाना साध रही है, जिसकी कीमत 41,000 रुपये से अधिक बताई जाती है।

गहलोत ने यात्रा के बारे में पूछे जाने पर चुरू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘(यात्रा) बहुत कामयाबी के साथ चल रही है। जनता से बहुत शानदार प्रतिक्रिया मिली है। राहुल गांधी जो संदेश जो दे रहे हैं जनता उसे अपना रही है।’’

गहलोत ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री हो (T-Shirt ki Rajniti) या गृह मंत्री… भाजपा के अन्य नेता, सभी भारत जोड़ो यात्रा से बौखलाकर सब काम छोड़कर गांधी पर हमले कर रहे हैं। उनके पास कोई दूसरा काम नहीं है क्या? ये लोग टी-शर्ट पर राजनीति कर रहे हैं।’’

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *