टी-20 में क्लीन स्वीप के बाद रैंकिंग में भारतीय टीम चौथे नंबर पर
नई दिल्ली। टी-20 इंटरनेशनल (T20 International) में भारत (india)ने न्यूजीलैंड (New zealand) को पांच मैचों की सीरीज (series) में क्लीन स्वीप (Clean sweep) कर दिया। दोनों टीम टीम इंडिया दुनिया की पहली ऐसी टीम बन गई है, जिसमें पांच या इससे ज्यादा मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में क्लीन स्वीप किया हो।
भारत टीम को इस क्लीन स्वीप का फायदा आईसीसी रैंकिंग में भी मिल गया है। आईसीसी टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में भारतीय टीम अब चौथे नंबर पर आ गई है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पांचवें पायदान पर फिसल गई है।
भारतीय टीम इससे पहले टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में छठे पायदान पर था। भारत ने पिछले कुछ समय में टी20 इंटरनेशनल में शानदार प्रदर्शन किया है। यह पहला मौका है जब भारत ने न्यूजीलैंड में कोई टी20 इंटरनेशनल सीरीज जीती है।