Symptoms Of Monkeypox : जानिए मंकीपॉक्स के लक्षण और उससे बचने के उपाय, पढ़े पूरी खबर

Symptoms Of Monkeypox : जानिए मंकीपॉक्स के लक्षण और उससे बचने के उपाय, पढ़े पूरी खबर

Symptoms Of Monkeypox,

नई दिल्ली, नवप्रदेश। कोरोना के बाद दुनिया में मंकीपॉक्स ने दहशत फैला दी है। मंकीपॉक्स के अब तक भारत में 5 मरीज मिल (Symptoms Of Monkeypox) चुके हैं। आज तो मंकीपॉक्स ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है।

अब टाइम आ गया है कि मंकीपॉक्स से भी अब सावधान रहने की जरूरत है। आज हम आपको बताएंगे कि आप मंकीपक्स से कैसे सावधान रह सकते हैं और मंकीपॉक्स के लक्षण कैसे दिखाई (Symptoms Of Monkeypox) देते हैं।

मंकीपॉक्स के सामान्य लक्षण क्या हैं?

1. बुखार आना।
2. स्किन पर चकत्ते पड़ना. ये चेहरे से शुरू होकर हाथ, पैर, हथेलियों और तलवों तक हो सकते हैं।
3. सूजे हुए लिम्फ नोड. यानी शरीर में गांठ होना।
4. सिरदर्द, मांसपेशियों में दर्द या (Symptoms Of Monkeypox) थकावट।
5. गले में खराश और खांसी आना।

मंकीपॉक्स से क्या-क्या परेशानियां हो सकतीं हैं?

1. आंखों में दर्द या धुंधलापन।
2. सांस लेने में कठिनाई।
3. सीने में दर्द होना।
4. बार-बार बेहोश होना या दौरे पड़ना।
5. पेशाब में कमी।

दोस्त या करीबी संक्रमित हो जाए तो क्या करें?

1. संक्रमित व्यक्ति को आइसोलेट कर दें और मरीज से बाकी लोग भी दूरी बनाकर रखें।
2. संक्रमित व्यक्ति के नाक और मुंह को मास्क से ढंकना चाहिए और उसके घाव को चादर से ढंक देना चाहिए।
3. संक्रमण की पुष्टि के लिए जांच करवाएं. इसके लिए नजदीकी अस्पताल को सूचित करें।
4. संक्रमित की इस्तेमाल की गई चादर, कपड़े या तौलिये जैसी दूषित सामग्री के संपर्क में आने से आपको भी बचना चाहिए।
5. साबुन, पानी या एल्कोहल बेस्ड सैनेटाइजर से हाथों की बार-बार सफाई करते रहें।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed