Sydney Terror Attack : सिडनी में खून से लाल हुई शाम – आतंकी फायरिंग में 16 की मौत, पिता-पुत्र निकले हमलावर

Sydney Terror Attack

Sydney Terror Attack

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में रविवार की शाम उस वक्त दहशत में बदल गई, जब बॉन्डी बीच इलाके में अंधाधुंध गोलीबारी (Sydney Terror Attack) की गई। इस आतंकी हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है। यह हमला उस समय हुआ, जब इलाके में यहूदी समुदाय के पर्व हनुक्का से जुड़ा कार्यक्रम चल रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने अचानक भीड़ पर गोलियां बरसानी शुरू कर दीं, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए, लेकिन कई लोग गोलीबारी की चपेट में आ गए।

पिता-बेटे ने मिलकर रची वारदात

जांच में सामने आया है कि इस हमले को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी आपस में पिता-पुत्र थे। पुलिस कार्रवाई के दौरान 50 वर्षीय पिता को मौके पर ही मार (Sydney Terror Attack) गिराया गया, जबकि 24 वर्षीय बेटे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत नाजुक लेकिन स्थिर बनी हुई है।

सुरक्षा एजेंसियों ने घटनास्थल के पास खड़ी एक कार से विस्फोटक डिवाइस भी बरामद की है, जिसे समय रहते निष्क्रिय कर दिया गया। इससे बड़े नुकसान की आशंका टल गई।

सरकार ने बताया आतंकवादी हमला

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी एलबनीज़ ने घटना को आतंकवादी हमला करार देते हुए कहा कि यह नफरत से प्रेरित हिंसा का परिणाम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यहूदी समुदाय के खिलाफ बढ़ती घृणा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों के नेटवर्क की जड़ तक पहुंचा जाएगा। उन्होंने कहा कि यह हमला न केवल एक समुदाय पर, बल्कि पूरे देश की सामाजिक एकता पर चोट है।

अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया भी तेज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी इस हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने इसे निर्दोष लोगों पर किया गया अमानवीय हमला बताया और ऑस्ट्रेलियाई एजेंसियों को हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया। इसके साथ ही अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने भी तकनीकी सहायता की पेशकश की है।

स्वास्थ्य मंत्री का बयान

न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य मंत्री रयान पार्क ने बताया कि रात भर में मृतकों की संख्या 12 से बढ़कर 16 हो गई। उन्होंने कहा कि तीन अन्य बच्चों का इलाज अभी अस्पताल (Sydney Terror Attack) में जारी है। पार्क ने इस घटना को “इंसानियत का सबसे भयावह चेहरा” बताते हुए कहा कि पूरा राज्य गहरे सदमे में है।

घटना के बाद पूरे सिडनी में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जांच एजेंसियां अब यह पता लगाने में जुटी हैं कि इस हमले के पीछे कोई बड़ा नेटवर्क तो सक्रिय नहीं था।