Corona: मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे वोरा

Corona: मरीजों को बेहतर इलाज व सुविधाएं उपलब्ध कराने स्वास्थ्य मंत्री से चर्चा करेंगे वोरा

SWSC Chairman and MLA Arun Vora, corona, case, increases continuously,

Ts singhdev and arun vora

दुर्ग। स्टेट वेयर हाउसिंग कार्पोरेशन (SWSC) के चेयरमैन व विधायक अरुण वोरा (Chairman and MLA Arun Vora) ने कोरोना (corona) के केस (case) की संख्या लगातार(increases continuously) बढ़ने पर चिंता जताई है। उन्होंने नागरिकों से एहतियात बरतने मास्क पहनने और फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की है।

वोरा ने कहा है कि अस्पतालों में कोविड पेशेंट को बेहतर इलाज की सुविधा मिलना चाहिए। वोरा ने कहा कि कोविड निगेटिव मरीजों को भी निजी अस्पतालों में भर्ती न करने की शिकायतें मिल रही है।

स्वास्थ्य मंत्री से करेंगे चर्चा

जिले की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए वोरा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव से चर्चा करेंगे। वोरा ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित जानकारी दी जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री से जरूरी इलाज सुविधाएं बढ़ाने के लिए भी आग्रह किया जाएगा। वोरा ने कहा कि कोविड टेस्ट के लिए आरटी पीसीआर टेस्ट लैब की स्थापना करने की मांग की जाएगी।

वेंटीलेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश

इसके अलावा घर-घर जाकर सीरो सर्विलांस टेस्ट कर पॉजिटिव केस मिलने पर तत्काल आइसोलेट करने की व्यवस्था करना जरूरी है। वोरा ने कहा कि कोविड डेडिकेटे़ड आईसीयू वेंटीलेटर की स्थापना करना भी जरूरी है। वोरा ने कहा कि शुक्रवार को समीक्षा बैठक में प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने भी  जिले के अस्पतालों में वेंटीलेटर की अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए थे।

लगातार मिल रही हैं शिकायतें

लगातार मिल रही हैं ये शिकायतें  विधायक अरुण वोरा को जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कई शिकायतें मिल रही हैं। कोरोना केस बढ़ने के साथ ही निजी अस्पतालों में बने कोविड सेंटरों में सफाई न होने, भोजन की गुणवत्ता ठीक न होने और पर्याप्त सुविधाएं न होने की शिकायतें मिली हैं।

एक और बड़ी शिकायत यह मिल रही है कि कोविड निगेटिव होने के बावजूद प्राइवेट अस्पतालों या नर्सिंग होम में सीरियस पेशेंट को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इलाज के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है।

https://www.youtube.com/watch?v=yKyo5GcYY5s&t=69s
NAVPRADESH TV

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *