Swine Flu : मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सचिव को दिए निर्देश, छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू और बीमारियों की रोकथाम की करें पूरी तैयारी
रायपुर, नवप्रदेश। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वाइन फ्लू के मामलों में इजाफे को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव को निर्देश दिए हैं। उन्होंने अन्य बीमारियों से बचाव एवं रोकथाम के लिए भी तैयारी रखने के लिए निर्देश दिए हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने स्वास्थ्य सचिव को स्वाइन फ्लू समीक्षा कर बैठक लेने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों में आवश्यक तैयारी रखी जाए।