आज का बेबाक : स्वाति मालीवाल ने जैसे को तैसा वाली नीति पर अमल किया

आज का बेबाक : स्वाति मालीवाल ने जैसे को तैसा वाली नीति पर अमल किया

Swati Maliwal followed tit-for-tat policy

Swati Maliwal followed tit-for-tat policy

Swati Maliwal followed tit-for-tat policy: कहते हैं न कि शेर को सवा शेर मिल ही जाता है। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल ने जैसे को तैसा वाली नीति पर अमल किया।

तीन ट्रकों में नई दिल्ली का कचरा भरवाया और उसे अरविंद केजरीवाल के निवास पर फेंकने जा पहुंची। इसके पहले नलों से निकलने वाले गंदे पानी की बोतल लेकर वे आतिशी के निवास पर भी जा धमकी थी।

स्वाति मालीवाल भी आखिर केजरीवाल की ही चेली रही है। वे नौटंकी के मामले में उनसे कम नहीं है। उन्होंने जिससे सीखी अदाएं अब वे उन्हीं पर कर रही हैं वार ।

You may have missed