Swara-Fahad Reception : स्वरा भास्कर की शादी के रिसेप्शन में गौरव द्विवेदी हुए शामिल, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज भी आये नजर, देखें तस्वीरें...

Swara-Fahad Reception : स्वरा भास्कर की शादी के रिसेप्शन में गौरव द्विवेदी हुए शामिल, राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल समेत कई दिग्गज भी आये नजर, देखें तस्वीरें…

नई दिल्ली, नवप्रदेश। स्वरा भास्कर और फहाद की शादी का रिसेप्शन बीते दिन यानी कि 16 मार्च को हुआ। रिसेप्शन में राजनीतिक हस्तियां और बॉलीवुड के कई दिग्गज कलाकारों ने सिरकत की। इसी कड़ी में सीएम भूपेश बघेल के सलाहकार गौरव द्विवेदी भी (Swara-Fahad Reception) पहुंचे।

इस रिसेप्शन में राहुल गांधी, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, जया बच्चन सहित कई बड़ी हस्तियां पहुंची। अब इस न्यूली मैरीड कपल का अगला रिसेप्शन 19 मार्च को बरेली में होगा।

स्वरा ने अपने अलग-अलग लुक से भी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा। साथ ही सभी मेहमनों के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर (Swara-Fahad Reception)  की।

कव्वाली नाइट के दौरान समाजवादी पार्टी लीडर अखिलेश यादव भी खास तौर पहुंचे थे। स्वरा ने फोटोज शेयर करते हुए उन्हें ‘थैंक यू’ कहा है। फहाद, स्वरा और अखिलेश कव्वाली नाइट को एंजॉय करते (Swara-Fahad Reception) दिख रहे हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *