Swadeshi Campaign : भाजपा का बड़ा ऐलान…3 महीने तक चलेगा ‘हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी’ मिशन…

Swadeshi Campaign

Swadeshi Campaign

Swadeshi Campaign : आत्मनिर्भर भारत अभियान के राष्ट्रीय सह-संयोजक और सांसद सी.पी. जोशी ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा बयान देते हुए कहा कि भाजपा आने वाले तीन महीनों तक पूरे देशभर में (Swadeshi Campaign) के तहत “हर घर स्वदेशी घर घर स्वदेशी” अभियान चलाएगी। इसका उद्देश्य केवल आत्मनिर्भर भारत का संकल्प ही नहीं बल्कि भारत को आज़ादी के 100 साल पूरे होने तक विकसित राष्ट्र बनाना भी है।

उन्होंने बताया कि इस अभियान के जरिए भाजपा विशेष रूप से महिला और युवा उद्यमियों को मंच प्रदान करेगी। सम्मेलन, कार्यशालाएं और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रदेश, जिला और मंडल स्तर की टीमें इन कार्यक्रमों को ज़मीनी स्तर पर क्रियान्वित करेंगी। (Swadeshi Campaign) में 25 सितंबर से 25 दिसंबर 2025 तक व्यापक स्तर पर आयोजन होंगे।

सी.पी. जोशी ने कहा कि भारत की ताकत इसकी विशाल युवा शक्ति है और यही अभियान का सबसे बड़ा आधार बनेगा। भाजपा चाहती है कि हर नागरिक इस पहल से जुड़े और दैनिक जीवन की लगभग 85 प्रतिशत वस्तुओं और खाद्य सामग्री में स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता दे। (Swadeshi Campaign) के जरिए स्थानीय उद्योग, हस्तशिल्प और घरेलू उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय के विचार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां इस अभियान की प्रेरणा हैं। राजधानी रायपुर में हुई कार्यशाला के ज़रिए इस अभियान का खाका तैयार किया गया है और अब इसे पूरे देश में लागू किया जाएगा।

जोशी ने भरोसा जताया कि जब समाज का हर वर्ग इसमें सक्रिय रूप से भाग लेगा, तो 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का सपना जरूर साकार होगा। (Swadeshi Campaign) को लेकर भाजपा ने राष्ट्रीय से लेकर स्थानीय स्तर तक कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए हैं।

You may have missed