छत्तीसगढ़ की करीना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे सम्मानित

छत्तीसगढ़ की करीना को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे सम्मानित

swachh bharat abhiyan Plastic free Chhattisgarh Jashpur district Kareena Khatoon Prime Minister Narendra Modi

swachh bharat abhiyan

  • दो अक्टूबर को प्रधानमंत्री देंगे जशपुर की महिला को स्वच्छ भारत अवार्ड

रायपुर/नवप्रदेश। स्वच्छता अभियान (swachhata abhiyan) के साथ प्लास्टिक मुक्त (plastic free) करने की पहल पर छत्तीसगढ़ (chhattisgarh) के जशपुर जिले (jashpur district) की महिला करीना खातून (kareena khatun) को प्रधानमंत्री नरेन्द्र (prime minister) मोदी दो अक्टूबर को अहमदाबाद में आयोजित समारोह में स्वच्छ भारत पुरस्कार (swachh bharat puraskar) से सम्मानित (honoured) करेंगे।

करीना खातून अपने गांव में स्वच्छता अभियान के साथ ही गांव को प्लास्टिक मुक्त की पहल में जुटी हुई हैं। उन्हें गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सम्मानित किया जाएगा। कलेक्टर निलेश कुमार महादेव क्षीरसागर (collector neelesh kumar mahadev ksheersagar) ने बताया कि करीना ने मनोरा विकास खंड के डडगांव में स्वप्रेरणा से स्वच्छता अभियान के साथ ग्रामीण महिलाओं को सेनेटरी पैड के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करने और गांव को प्लास्टिक मुक्त करने की पहल की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों करीना (kareena) को सम्मानित करने की सूचना के बाद उन्हें अहमदाबाद के लिए रवाना कर दिया गया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *