Suspicious Dead Bodies Of 2 Lovers In Raipur : कपड़ा दुकान के युवा कर्मी और BJP नेता की भतीजी की संदिग्ध मौत
हत्या या आत्महत्या पुलिस खोज रही ववालों के जवाब, युवक की बॉडी रेलवे ट्रैक से तो युवती की लाश बेबीलोन होटल से बरामद
रायपुर/नवप्रदेश। Suspicious Dead Bodies Of 2 Lovers In Raipur : राजधानी रायपुर में दो प्रेमी जोड़े की रहस्यमय परिस्थितियों में लाश बरामद हुई है। युवक एक कपड़ा दुकान का कर्मी बताया जा रहा है तो वहीँ युवती को अंबिकापुर के BJP नेता की भतीजी के तौर पर शिनाख्त की गई है। WRS कॉलोनी के पास पटरी में सिर धड़ से अलग मिली युवक की लाश की शिनाख्त पुलिस ने कर ली है। युवक की पहचान विशाल कुमार गर्ग अंबिकापुर निवासी युवक के तौर पर हुई है।
मृतक युवक अर्धनग्न है, उस के पास से मोबाइल, पर्स, पुराने बिल और 1500 रुपए मिले हैं। वहीँ राजधानी रायपुर की होटल बेबीलोन इन के रूम नंबर 416 में मिली युवती के संबंध में पुलिस पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि विशाल और वाणी का आपस में प्रेम संबंध था।
होटल में जिस लड़की का शव मिला विशाल उसका बॉयफ्रेंड होने की आशंका जताई जा रही है। हालाकि अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। जीआरपी से गंज थाना पुलिस ने संपर्क किया है। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस के मुताबिक सितारा होटल बेबीलोन में मिली युवती की बॉडी और रेल ट्रेक में मिली युवक के बीच इनका क्या सम्बन्ध था पुलिस इसका जल्द करेगी खुलासा।
रायपुर के बेबीलोन होटल के कमरे में वाणी गोयल का शव मिला है। जबकि विशाल का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। विशाल रायपुर की ही एक कपड़ा दुकान में काम करता था। आशंका है कि लड़की की हत्या की गई है। उसकी पहचान अंबिकापुर निवासी वाणी गोयल के रूप में हुई है। वह सूरजपुर के भाजपा जिलाध्यक्ष बाबूलाल गोयल की भतीजी थी।
वाणी की दर्ज कराई गई थी गुमशुदगी
वाणी का परिवार अंबिकापुर में रहता है। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट परिजनों ने दर्ज कराई थी। इसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। लोकेशन ट्रेस कर पुलिस रविवार को होटल पहुंची तो चौथी मंजिल पर स्थित कमरा नंबर 416 में उसकी लाश मिली। सूचना मिलने पर रायपुर की गंजा थाना पुलिस भी मौके पर है।
मर्डर या सोसाईड में उलझी पुलिस
वारदात को लेकर फिलहाल पुलिस के सामने दो थ्योरी है। पुलिस का कहना है कि, अगर युवक-युवती दोनों प्रेमी-प्रेमिका थे, तो उनके बीच क्या विवाद हुआ, जिसके बाद यह घटना हुई। इसे लेकर मामला फिलहाल हत्या और आत्महत्या के बीच उलझा हुआ है।