EOW नहीं पहुंचे निलंबित जीपी सिंह,फरार घोषित हो सकते है….
GP Singh : लिखावट और हस्ताक्षर की हो रही है जांच
रायपुर/नवप्रदेश। निलंबित एडीजी जीपी सिंह (GP Singh) को सोमवार को अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू में उपस्थित होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे। जिसके बाद माना जा रहा है कि ईओडब्ल्यू अब जीपी सिंह को फरार घोषित कर सकती है। इसके साथ ही विशेष न्यायालय में अर्जी दाखिल कर नोटिस की अवमानना का हवाला भी ईओडब्ल्यू के द्वारा दिया जा सकता है।
दरअसल, एसीबी और ईओडब्ल्यू ने 1 जुलाई को जीपी सिंह (GP Singh) के 15 ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की थी। जिसमें 10 करोड़ के करीब संपत्ति का खुलासा हुआ था। इसके साथ ही डोजियर, पेनड्राइव और कुछ दस्तावेज भी मिले थे, जिनकी जांच ईओडब्ल्यू के द्वारा की जा रही है। जांच में कुछ तथ्य सामने आने के बाद ईओडब्ल्यू ने जीपी सिंह को सोमवार यानी 12 जुलाई को रायपुर स्थित ईओडब्ल्यू मुख्यालय में उपस्थित होने नोटिस उनके घर भेजा था। जीपी सिंह की गैर हाजिरी में उनके परिजनों को नोटिस दिया गया था। लेकिन 12 जुलाई को जीपी सिंह अपना बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू मुख्यालय नहीं पहुंचे। जिसके बाद ईओडब्ल्यू सिंह की गैर हाजरी को आधार बनाकर फरार घोषित करने की तैयारी में है।
हस्ताक्षर और लिखावट का हो रहा है मिलान
जीपी सिंह मामले में ईओडब्ल्यू ने उनके खिलाफ सबूत जुटाने के लिए करीब 5 टीम तैयार की है। ये टीम रायपुर, बिलासपुर, बस्तर, दुर्ग सहित दूसरे राज्य उड़ीसा और पंजाब में जांच को आगे बढ़ा रही है। जीपी सिंह (GP Singh) के सरकारी आवास से मिले डायरी में लिखावट का विशेषज्ञों द्वारा जांच की जा रही है। जीपी सिंह के लिखावट और हस्ताक्षर का मिलान करने के लिए चंदखुरी स्थित पुलिस अकादमी में जांच टीम पहुंची थी। जहां सिंह के द्वारा फाइल में किये गए हस्ताक्षर और लिखावट का मिलान किया गया है। साथ ही अन्य दस्तावेजों को भी खंगाला गया है। घर और ऑफिस में मिले प्रिंटेड दस्तावेज किस कम्प्यूटर से निकाले गये उसे भी खंगाला जा रहा है। लिखावट और हस्ताक्षर का मिलान टीम के द्वारा की जाएगी उसके बाद हो सकता है कि साक्ष्य छूपाने का एक और अपराध जीपी सिंह पर दर्ज हो।
आपको बता दें कि सिंह के सरकारी आवास से मिले डायरी में सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचने जैसे तथ्य उजागर होने के बाद जीपी सिंह (GP Singh) पर राजद्रोह का आरोप लगा था और एफआईआर भी दर्ज हुई। राजद्रोह का अपराध दर्ज हेने के बाद सिंह हाई कोर्ट पहुंचे और जमानत की याचिका दाखिल की। इसके बाद से ही बताय जा रहा है कि सिंह फरार हैं। रिश्तेदारों, परिवार के सदस्यों और करीबियों के घर दस्तक दे रही है। लेकिन, अब तक जीपी सिंह का कोई सुराग नहीं मिला है। अब जल्द ही सिंह के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी हो सकता है।