निलंबित ADG जीपी सिंह पहुंचे पहली बार EOW, जब्त अनुपातहीन संपत्ति पर हुई पूछताछ
रायपुर/नवप्रदेश। अनुपातहीन संपत्ति और राजद्रोह का मामला दर्ज होने के बाद निलंबित हुए ADG जीपी सिंह आज राजधानी स्थित ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचे है। जीपी सिंह सुप्रीम कोर्ट से उनकी गिरफ्तारी के संबंध में लगाई गई रोक की ऑर्डर कॉपी लेकर ईओडब्ल्यू के कार्यालय में उपस्थित हुए। उनके वकील भी साथ मे मौजूद है।
दरअसल ईओडब्ल्यू में दर्ज आय से अधिक सम्पति के मामले में ईओडब्ल्यू ने उन्हें तीन बार नोटिस देकर पूछताछ के लिए निलंबित ADG गुरजिंदर पाल सिंह को बुलाया था, लेकिन वे नही पहुंचे। अब चौथी बार नोटिस मिलने के बाद सिंह ईओडब्ल्यू पहुंचे है।
उल्लेखनीय है कि आईपीएस जीपी सिंह के 15 ठिकानों से करीब 10 करोड़ की अनुपातहीन सम्पत्ती एसीबी ने 1 जुलाई को मारे छापे के दौरान जब्त की थी। वहीं छापे के दौरान मिली एक संदिघ्ध डायरी मिली थी जिसे आधार मानकर जीपी सिंह के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज किया गया था। जीपी सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो और इकनॉमिक ऑफेंस विंग की छापेमारी के बाद राज्य सरकार ने निलंबित कर दिया था। मामले में कोतवाली पुलिस ने जेएमएफसी ओमप्रकाश साहू की कोर्ट में 400 पन्नों का चालान पेश किया है।
EOW दफ्तर में आय से अधिक संपत्ति मामलें में ADG जीपी सिंह आज अपना बयान दर्ज़ करा रहे है। यहां से वे जिला न्यालय में पहुंचकर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी को सौपेंगे। साथ ही अपनी जमानत के लिए अर्ज़ी भी दाखिल कर सकते हैं।