Sushant Death: अभिनेता की भांजी बोलीं- घर का दरवाजा खुलता है तो आज भी…
Sushant Death मामले में रोज हो रहे नए खुलासे
मुंबई/ए. । सुशांत (sushant death) सिंह राजपुत की मौत से उनका पूरा परिवार सदमे में हैं। परिवार के हर सदस्य के साथ ही उनके पेट डॉग फज (fudge) के चेहरे पर भी उदासी छायी हुई है। सुशांत की भांजी मल्लिका ने फज की स्थिति को बयां करते हुए एक वीडियो (video) इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है।
उन्होंने लिखा कि आज भी जब घर का दरवाजा खुलता है तो फज दरवाजे की ओर उम्मीद भरी निगाहों से देखता है कि सुशांत लौटकर आएगा।
सुशांत (sushant death) की मौत के बाद उनके डॉगी फज (fudge) को लेकर भी फैन्स काफी परेशान थे। बीते दिनों फज की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर आई थी, जिसमें वह सुशांत के पिता केके सिंह के साथ दिखाई दे रहे थे। अब उनकी भांजी मल्लिका ने फज का वीडियो (video) इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट किया है। इस पोस्ट में लिखा है, आज भी जब दरवाजा खुलता है तो यह आज भी उम्मीद के साथ उस ओर देखने लगता है।
सुशांत अपने पेट्स से बहुत प्यार करते थे। सुशांत की मौत के बाद फज का और एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह उदासी भरी नजर से सुशांत की फोटो की ओर देख रहा था।