BIG BREAKING : सुशांत के पिता के वकील ने सीबीआई पर उठाए सवाल, किया ये बड़ा दावा

BIG BREAKING : सुशांत के पिता के वकील ने सीबीआई पर उठाए सवाल, किया ये बड़ा दावा

sushant death case, lawyer of sushant’s father raises question on cbi, navpradesh,

sushant death case

पटना/ए.। सुशांत (sushant death case)  सिंह राजपूत के पिता केके सिंह के वकील (lawyer of sushant’s father raises question on cbi) विकास सिंह ने  सीबीआई पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सीबीआई ने अब तक कोई जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वकील (lawyer of sushant’s father raises question on cbi) ने कहा कि सुशांत का मर्डर हुआ है, यह भी सीबीआई ने अब तक स्पष्ट नहीं किया है।

सुशांत (sushant death case)  के पिता के वकील (lawyer of sushant’s father raises question on cbi) ने यह दावा भी किया है कि सुशांत की मौत के बाद के फोटो देखकर एम्स के एक डॉक्टर ने  भी 200 फीसदी हत्या होने की बात की थी। विकास सिंह ने आगे कहा- डॉक्टर का कहना था कि यह आत्महत्या हो ही नहीं सकती। फिर सीबीआई सुशांत मौत की जांच आत्महत्या ने होने की दिशा में क्यों नहीं कर रही है।  

वकील ने कहा कि सीबीआई की जांच मामले में हमें समाधान नहीं है। सुशांत की मृत्यु मामले में नार्कोटिक्स विभाग ने भी  जांच शुरू की है। रिया चक्रव्रती की गिरफ्तारी भी हुई है। लेकिन विकास सिंह का कहना है कि एनसीबी की जांच में सच्चाई बाहर नहीं आएगी। सिंह ने कहा कि  बॉलीवुड अभिनेत्र दीपिका पादुकोण, सारा अली खान व अन्य बड़े सितारों को पूछताछ के लिए बुलाकर मुख्य मामले से ध्यान भटकाना है।  

https://youtu.be/hLcAuceiiLs

You may have missed