Surya Mall : सेक्स रैकेट का खुलासा…फ़िल्मी स्टाइल में ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस…नाम-पता समेत पकड़े गए ग्राहकों की लिस्ट

Surya Mall : सेक्स रैकेट का खुलासा…फ़िल्मी स्टाइल में ग्राहक बनकर पहुंचे पुलिस…नाम-पता समेत पकड़े गए ग्राहकों की लिस्ट

Surya Mall: Sex racket exposed… Police arrived in film style posing as customers… List of customers caught with name and address

Surya Mall

दुर्ग/नवप्रदेश। Surya Mall : सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा सेंटर में सेक्स रैकेट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। फोन और व्हाट्सएप्प पर ग्राहकों से संपर्क कर संचालक लड़कियों की डील करता था, जितनी खुबसूरत लड़की होती थी, दाम उतने ही ज्यादा लिए जाते थे। ग्राहकों की पंसद के मुताबिक उन्हें लड़कियां उपलब्ध कराई जाती थी।

ये सभी युवतियां असम और पश्चिम बंगाल की रहने वाली है। पकड़े गए ग्राहक राजनांदगांव और दुर्ग, भिलाई के रहने वाले है। पुलिस ने मौके से कई कंडोम के पैकेट, मोबाइल और अन्य आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है। इस पूरे मामले का खुलासा कर दुर्ग पुलिस ने मीडिया को दी।

काफी दिनों से चल रहा सेक्स रैकेट

दरअसल, दरसअल, पुलिस को सूचना मिली थी कि स्मृति नगर स्थित सूर्या मॉल के एसेन्स स्पा में देहव्यापार चलाया जा रहा है। इस सूचना पर भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा के नेतृत्व में स्मृति नगर चौकी पुलिस की टीम के साथ एक विशेष टीम तैयार की गई। फिर एक कांस्टेबल को ग्राहक बनाकर और कुछ रुपए देकर मौके पर भेजा गया। बोगस ग्राहक (पुलिस कर्मचारी) ने काउंटर पर बैठे संचालक शारिक खान से बातचीत करके लड़की का प्रबंध करने के लिए उसे कहां। संचालक ने लड़की दिखाकर 15 सौ में सौदा किया। वहीं स्पा के संचालक ने बोगस ग्राहक को एक कमरा में ले गया और साथ में लड़की को भी भेज दिया। थोड़ी देर बाद बोगस ग्राहक बने पुलिस कर्मचारी ने बाहर इंतेजार कर रहे पुलिसकर्मियों को इशारा कर उन्हें अन्दर बुला लिया।

पुलिस की टीम को स्पा में देखकर संचालक और ग्राहक इधर उधर भागने लगे, जिन्हें दौड़ाकर दबोचा गया। पुलिस की टीम जब भीतर प्रवेश की तो कई महिलाएं और पुरुष अंदर के कमरों में आपत्तिजनक अवस्था में मिले।

पुलिस ने आठ युवतियों का रेस्क्यू किया। स्पा सेंटर के संचालक शरीक खान के विरुद्ध पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि स्पा सेंटर के आड़ में देह व्यापार का कारोबार संचालित किया जा रहा था।

व्हाट्सएप पर लड़कियों का सौदा

व्हाटसएप पर ग्राहकों को लड़कियों की फोटो भेजी (Surya Mall) जाती थी। फोटो भेजने के बाद ग्राहक लड़कियों को पसंद करता था। सौदा होने के बाद समय लेकर ग्राहक स्पा सेंटर पहुंचते थे। देर रात तक स्पा सेंटर में लोगों का आना जाना लगा रहता था। गिरफ्तार दलालों ने पुलिस को बताया कि फोन के जरिए ग्राहकों से संबात होती थी। इसके बाद ग्राहक के वाट्सऐप पर लड़कियों की तस्वीरें भेजते थे। सौदा तय होने के बाद पेटीएम, पे-फोन, गूगल पे सहित अन्य माध्यमों से रुपये मंगवाते थे।

पकड़े गए ग्राहक

1. देव प्रकाश s/o शिवप्रकाश उम्र 29 वर्ष नवासी गाँधीनगर नेहरू नगर भिलाई

2. कंवलजीत सिंह s/o स्व. नरारायण प्रसाद उम्र 29 वर्ष निवासी कोसा नगर सुपेला

3. दीपक अग्रवाल s/o स्व. मनमोहन अग्रवाल उम्र 46 निवासी राजनांदगाँव

4. जय टाँक s/o रमेश टैंक उम्र 30 निवासी राजनांदगाँव

5. निवेश जैन s/o नरेश जैन उम्र 30 निवासी राजनांदगाँव

6. अमित सिंह s/o अजीत सिंह उम्र 42 निवासी राजनांदगाँव

7. नूरज सिंह राजपूत s/o गजानंद सिंह राजपूत उम्र 34 निवासी हाऊसिंगबोर्ड जामूल भिलाई

8. सुरेंद्र कुमार गुप्ता s/o अंबिकाप्रसाद गुप्ता उम्र 44 निवासी अर्जुनी राजनांदगाँव

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *