Surya Hansda Encounter : चार बार चुनाव लड़ चुका कुख्यात सूर्या हांसदा पुलिस मुठभेड़ में ढेर...25 मामलों में था वांछित...

Surya Hansda Encounter : चार बार चुनाव लड़ चुका कुख्यात सूर्या हांसदा पुलिस मुठभेड़ में ढेर…25 मामलों में था वांछित…

Surya Hansda Encounter

Surya Hansda Encounter

Surya Hansda Encounter : झारखंड की राजनीति और अपराध जगत दोनों में सक्रिय रहने वाला कुख्यात अपराधी सूर्या हांसदा आखिरकार पुलिस मुठभेड़ में मारा गया। 46 वर्षीय सूर्या भाजपा, झारखंड विकास मोर्चा और झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के टिकट पर चार बार विधानसभा चुनाव लड़ चुका था, लेकिन उस पर हत्या, लूट, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के 25 से अधिक मामले दर्ज थे।

रविवार शाम को सूर्या को देवघर के नावाडीह से गिरफ्तार कर गोड्डा लाया गया था। देर रात पुलिस उसे बोआरीजोर के रहड़बड़िया सिमरा पहाड़ हथियार बरामदगी के लिए ले गई। पुलिस के मुताबिक, वहां पहले से घात लगाए सूर्या के साथियों ने फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान सूर्या(Surya Hansda Encounter) ने एक पुलिसकर्मी से इंसास रायफल छीन ली और गोली चलाते हुए भागने लगा। करीब आधे घंटे चली मुठभेड़ में सूर्या को गोली लगी और उसकी मौत हो गई।

सर्च ऑपरेशन में पुलिस ने एक कट्टा, देसी पिस्टल, 8 एमएम की एक गोली, तीन खोखे और अन्य हथियार बरामद किए। पुलिस का दावा है कि सूर्या के खिलाफ गोड्डा और साहिबगंज में दर्ज मामलों में से डेढ़ दर्जन में चार्जशीट दाखिल हो चुकी थी।

उधर, सूर्या की पत्नी सुशीला मुर्मू ने इस मुठभेड़ को फर्जी करार देते हुए पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि गिरफ्तारी(Surya Hansda Encounter) के बाद ही सूर्या की जान लेने की योजना बना ली गई थी। फिलहाल, मामले की जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed