प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण अब 30 अक्टूबर तक

प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का सर्वेक्षण अब 30 अक्टूबर तक

Survey of Other Backward Classes and Economically Weaker Sections in the population of the state now till 30 October,

obc Survey

obc Survey: क्वांटिफायबल डाटा आयोग ने सर्वेेक्षण की तिथि बढ़ाई
-सर्वे के लिए आवेदक को सीजीक्यूडीसी
‘CGQDCमोबाईल एप्प पर निर्धारित जानकारियां अपलोड करनी होगी

रायपुर । obc Survey: छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग द्वारा प्रदेश की जनसंख्या में अन्य पिछड़े वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के सर्वेक्षण हेतु निर्धारित तिथि अब बढ़ाकर 30 अक्टूबर कर दी गई है। अब आवेदक सीजीक्यूडीसी ‘CGQDC’ मोबाईल एप्प पर ऑनलाईन पंजीकरण तथा अपने से संबंधित जानकारियां 30 अक्टूबर तक अपलोड कर सकेंगे। पूर्व में सर्वेक्षण के लिए 12 अक्टूबर 2021 की तिथि निर्धारित की गई थी। आयोग द्वारा संशोधित तिथि के निर्धारण के बाद सर्वेक्षण हेतु संशोधित विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। सीजीक्यूडीसी मोबाईल एप्प गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

छत्तीसगढ़ क्वांटिफायबल डाटा आयोग के सचिव से प्राप्त संशोधित कार्यक्रम अनुसार ऑनलाईन पंजीकरण एवं डाटा संग्रहण व सत्यापन का कार्य 30 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। डाटा संग्रहण पश्चात ग्राम पंचायत वार एवं वार्ड वार सूची का प्रारंभिक प्रकाशन, ग्राम पंचायत कार्यालय, जनपद कार्यालय, तहसील कार्यालय एवं जोन कार्यालय में 27 नवम्बर 2021 तक किया जाएगा। प्रारंभिक प्रकाशन पर दावा एवं आपत्ति 15 दिसम्बर 2021 तक प्राप्त की जाएगी।

प्राप्त दावा एवं आपत्ति का निराकरण 30 दिसम्बर 2021 तक किया जाएगा। ग्राम पंचायत क्षेत्र में ग्राम सभा द्वारा नगरीय निकाय क्षेत्र में पी.आई.सी एवं एम.आई.सी. द्वारा 20 जनवरी 2022 तक अनुमोदन किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में जनपद स्तर पर एवं नगरीय क्षेत्रों में निकाय स्तर पर डाटा संकलन का कार्य 05 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। जनपद एवं निकाय स्तर से जिला स्तर पर डाटा संप्रेषण 18 फरवरी 2022 तक किया जाएगा। राज्य स्तर से नोडल अधिकारियों द्वारा डाटा आयोग को डाटा प्रेषण का कार्य 15 मार्च 2022 तक किया जाएगा।

उपरोक्त संशोधित कार्यक्रम जारी होने के पश्चात् अब सर्वेक्षण का कार्य सुपरवाईजारों द्वारा  30 अक्टूबर 2021 तक किया जाएगा। सर्वे का कार्य मोबाईल एप्प वेब पोर्टल के माध्यम से पूरे प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग के नगर पंचायत, नगर निगम, नगर पालिका एवं ग्रामीण एवं पंचायत विभाग के ग्राम पंचायत जनपद पंचायत में नियुक्त किए गए सुपरवाइजर के माध्यम से किया जाएगा। सर्वे का कार्य 30 अक्टूबर 2021 तक चलेगा।

सर्वेक्षण हेतु चिप्स द्वारा सीजीक्यूडीसी ‘CGQDC’ नाम से मोबाईल एप्प तैयार किया गया है,  जिसे गूगल प्ले स्टोर से इंस्टाल किया जा सकता है। इस मोबाईल एप्प को इस्टाल करने के बाद एप्प में आवेदक को पंजीयन करना होगा। पंजीयन हेतु एप्प में लॉगिन के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, आधार कार्ड के द्वारा लॉगिन, राशन कार्ड के नंबर के आधार पर लॉगिन, राशन कार्ड में मुखिया के दर्ज मोबाईल नंबर के आधार पर लॉगिन अथवा उपरोक्त में से कोई भी प्रमाण उपलब्ध नहीं होने की दशा में वर्तमान में स्वयं के मोबाईल नंबर के आधार पर लॉगिन कर सकते हैं।

लॉगिन उपरांत एप्प में एक प्रपत्र उपलब्ध होगा, जिसमें आवेदक से संबंधित जानकारी नाम, पिता/पति का नाम, वार्षिक आय परिवार के सदस्यों के नाम, वार्ड/ग्राम पंचायत, जनपद, जिला आदि की जानकारी भर कर अपलोड करना है। आवेदक के द्वारा अपलोड की गई जानकारी संबंधित आवेदक के ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगरीय निकाय के वार्ड के लिए नियुक्त किये गये सुपरवाईजर के पास स्वतः फारवर्ड हो जायेगी। आवेदक के क्षेत्र में अधिकृत सुपरवाईजर के पास जैसे ही आवेदक की जानकारी प्राप्त होगी, वह उसका सत्यापन करेगा। तत्पश्चात् डाटा जिला स्तर पर संकलन के पश्चात् आयोग को प्राप्त होगा।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *