Surat Cleanliness Model Study Tour : 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और सीएमओ सूरत में सीखेंगे ‘स्वच्छता का मास्टर प्लान’

Surat Cleanliness Model Study Tour
Surat Cleanliness Model Study Tour : छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय अब देश के सबसे स्वच्छ शहरों की कार्यशैली को अपनाने की ओर कदम बढ़ा रहे हैं। राज्य की सभी 55 नगर पालिकाओं के अध्यक्ष और मुख्य नगर पालिका अधिकारी तीन दिवसीय सूरत अध्ययन भ्रमण (Surat Cleanliness Model Study Tour) पर भेजे जा रहे हैं।
इस दौरान वे सूरत नगर निगम की सफाई व्यवस्था, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्रणाली, स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन, बायोमाइनिंग और वेस्ट-टू-वेल्थ जैसी अभिनव पहल को प्रत्यक्ष रूप से देखेंगे और समझेंगे। उद्देश्य है कि छत्तीसगढ़ के कस्बे और शहर भी सूरत की तरह स्वच्छ और तकनीकी दृष्टि से सक्षम बन सकें।
दो बैचों में होगा अध्ययन भ्रमण
पहला बैच : 28 से 30 अगस्त (28 नगर पालिकाएँ)
दूसरा बैच : 1 से 3 सितम्बर (27 नगर पालिकाएँ)
प्रतिनिधि वहां नगर निगम अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों से संवाद करेंगे और जानेंगे कि सूरत ने कैसे लगातार स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया।
सीखेंगे सूरत मॉडल की बारीकियां
अध्ययन प्रवास के दौरान प्रतिभागी निम्न पहलुओं का अवलोकन करेंगे:
100% घर-घर अपशिष्ट संग्रहण और स्रोत-स्तरीय पृथक्करण
स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन और प्रोसेसिंग यूनिट्स
जीपीएस युक्त वाहनों और ICCC (Integrated Command & Control Centre) से निगरानी
बायोमाइनिंग, लैंडफिल मैनेजमेंट और RRR (Reduce-Reuse-Recycle) मॉडल
सामुदायिक सहभागिता आधारित ‘जीरो वेस्ट’ पहल
पहले इंदौर मॉडल से मिली प्रेरणा
जून 2025 में राज्य के 14 नगर निगमों के महापौर और आयुक्त इंदौर भ्रमण पर गए थे। उसके बाद स्थानीय स्तर पर कई नवाचार लागू भी किए गए। उसी पहल की कड़ी में अब सभी नगर पालिकाओं को सूरत भेजा जा रहा है, ताकि वे भी स्वच्छता के उन्नत मॉडल को अपनाकर छोटे कस्बों तक बदलाव ला सकें।