Surajpur Placement Camp : 12वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 70+ पदों पर होगी सीधी भर्ती
Surajpur Placement Camp
जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर द्वारा बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्य से 24 और 25 नवंबर को प्लेसमेंट कैंप (Surajpur Placement Camp) आयोजित किया जा रहा है। शिविर का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक निर्धारित है। इस कैंप में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियां सीधे इंटरव्यू लेकर चयन करेंगी।
कैंप में शामिल होने जा रही प्रमुख कंपनियों में योकोहामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, गुजरात द्वारा महिला मशीन ऑपरेटर के 40 पद और पुरुष मशीन ऑपरेटर के 10 पद भरे जाएंगे। वहीं सतलज टेक्सटाइल्स एंड इंडस्ट्रीज लिमिटेड राजस्थान टेक्सटाइल मिल्स द्वारा लर्नर के 20 पद और मशीन ऑपरेटर के 10 पद (योग्यता: 12वीं पास) पर भर्ती (Surajpur Placement Camp) की जाएगी।
जिला रोजगार कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि इच्छुक अभ्यर्थियों को अपनी शैक्षणिक अंकसूची, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, रोजगार पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड और दो पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में उपस्थित होना होगा। सभी दस्तावेजों की मूल प्रति लाना अनिवार्य है।
कैंप में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को पहले रोजगार विभाग के आधिकारिक पोर्टल https://erojgar.cg.gov.in/LandingSite/RojgarMelalist.aspx पर ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य रखा गया है। बिना ऑनलाइन आवेदन के कोई भी उम्मीदवार प्लेसमेंट कैंप में प्रवेश नहीं कर सकेगा। ऑनलाइन पंजीयन पूरा होने के बाद ही आवेदक को प्लेसमेंट स्थल पर उपस्थित होना होगा।
जिला रोजगार केंद्र ने बताया कि जिन अभ्यर्थियों को ऑनलाइन पंजीयन में किसी प्रकार की समस्या आए, वे कार्यालयीन समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र सूरजपुर पहुंचकर सहायता प्राप्त कर सकते हैं। प्लेसमेंट कैंप से जुड़ी विस्तृत जानकारी भी वहीं उपलब्ध है।
