Surajpur के जिस एक मरीज का सैंपल दोबारा लिया, उसकी रिपोर्ट…, पं सचिव…

surajpur person negative
रायपुर/नवप्रदेश। सूरजपुर (surajpur) के जिस एक व्यक्ति (person) के सैंपल (sample) की एम्स रायपुर (aiims raipur) में दोबारा जांच की जा रही थी, उसकी रिपोर्ट भी निगेटिव (negative) आई है। एम्स सूत्रों ने यह जानकारी दी है।
इस तरह अब एम्स रायपुर (aiims raipur) में सिर्फ 4 ही एक्टिव पॉजिटिव पॉजिटिव केस हैं। इनमें तीन सूरजपुर (surajpur) के हैं। बता दें कि गुरुवार को पहले कटघोरा के दो मरीज डिस्चार्ज कर दिए गए थे। जिसके बाद दोपहर को एम्स में भर्ती सूरजपुर के 9 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की रिपोर्ट आई।
इनमें दो पॉजिटव पाए गए और 6 की रिपोर्ट निगेटिव आई जबकि एक अन्य का सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजा गया था, जिसकी रिपोर्ट शाम को निगेटिव (negative) पाए जाने की पुष्टि हो गई। बता दें कि एम्स में जिन 6 लोगों की रिपोर्ट दोपहर को निगेटिव आई माना स्थित क्वारंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।
पॉजिटिव आए में पंचायत सचिव भी : सीएमएचओ
इस बीच सूरजपुर के सीएमएचओ डॉ. सिंह ने नवप्रदेश को बताया कि जिन तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें एक पंचायत सचिव भी शामिल है। जिनकी ड्यूटी क्वारंटाइन सेंटर में लगी थी। वहीं प्रदेश के कुल आंकड़े की बात करें तो अब तक कोरोना के 40 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 36 को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि चार का इलाज चल रहा है।
ऐसे समझें प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा
- सूरजपुर से जांच व इलाज के लिए 10 लोग आ चुके रायपुर
- इनमें से पहले 1 (जिसका इलाज एम्स में पहले से चल रहा) व गुरुवार को 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
- 7 लोगों की रिपोर्ट गुरुवार को निगेटिव आ चुकी है ।
- वहीं एम्स में पहले से ही एम्स के नर्सिंग ऑफिसर
- यानी सूरजपुर के तीन व एम्स के नर्सिंग अधिकारी समेत कुल चार एक्टिव पॉजिटिव केस