Chhattisgarh ACB Arrest : नायब तहसील कार्यालय के लिपिक को 25 हजार की रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा
Surajpur Corruption Case
सूरजपुर जिले के जरही नायब तहसील कार्यालय में पदस्थ लिपिक तोखन सिंह सोढ़ी को सरगुजा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार (Surajpur Corruption Case) किया है। आरोप है कि लिपिक ने मकान क्षतिपूर्ति का मुआवजा दिलाने के एवज में नागरिक से रिश्वत की मांग की।
जानकारी के अनुसार, कोटेया थाना क्षेत्र निवासी रमेश राजवाड़े का घर बारिश और आंधी-तूफान में गिरने वाले पेड़ से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। पटवारी ने नुकसान का आकलन किया और मुआवजा प्रकरण नायब तहसील कार्यालय में लंबित रहा।
मुआवजा राशि 80 हजार रुपये स्वीकृत हुई। लिपिक तोखन सिंह सोढ़ी ने इस राशि का आधा हिस्सा, यानी 40 हजार रुपये रिश्वत के तौर पर मांग लिया। रमेश ने 15 हजार रुपये पहले ही दे दिए थे, लेकिन लिपिक ने शेष 25 हजार रुपये (Surajpur Corruption Case) की अतिरिक्त मांग की।
रिश्वत की मांग की शिकायत मिलने के बाद एसीबी की टीम ने निरीक्षक शरद सिंह के नेतृत्व में ट्रैप ऑपरेशन किया। शिकायतकर्ता को केमिकल लगे नोट दिए गए और जब लिपिक ने 25 हजार रुपये लेकर अपनी जेब में रखे, टीम ने तत्काल उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने बताया कि तोखन सिंह पहले हाई स्कूल जरही में भृत्य के पद पर कार्यरत थे और बाद में लिपिक का काम संभाल रहे थे। पूर्व तहसीलदार के आदेश पर उन्हें कार्यालय में सलंग्न किया गया था। एसीबी ने आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में अपराध पंजीकृत कर लिया है और प्रकरण की विस्तृत जांच जारी
