बड़ी खबर : सूरजपुर के वो 9 लोग एम्स रायपुर में भर्ती, सैंपल…, इलाज सिर्फ…
रायपुर/नवप्रदेश। सूरजपुर (surajpur) के कोरोना पॉजिटिव (corona positive) मरीजों के संपर्क में आए सभी 9 लोगों को एम्स रायपुर (aiims raipur) में भर्ती कर लिया गया है।
हालांकि अभी सूरजपुर (surajpur) के इन लोगों में से कोरोना का इलाज सिर्फ एक ही व्यक्ति का शुरू किया गया है, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को मेडिकल कॉलेज रायपुर से पॉजिटिव (corona positive) आई थी। बता दें कि मंगलवार की देर रात ही कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 9 लोगों का रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट पॉजिटिव आया था।
जिसके बाद इन लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट कराना अनिवार्य हो गया था। अब बुधवार को एम्स सूत्रों (aiims raipur) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक 58 वर्षीय पॉजिटिव के अलावा इसके संपर्क में आने वाले अन्य 9 लोगों को भी ऐहतियातन रायपुर एम्स में भर्ती कर लिया गया है।
आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए इनके सैंपल लिए गए हैं। खबर लिखे जाने तक 9 में से किसी को भी कोरोना कन्फर्म नहीं हुआ है।
गौरतबल है कि छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना के 38 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 34 डिस्चार्ज हो गए हैं और अब 4 एक्टिव केस बचे हैं, जिनका इलाज एम्स रायपुर में चल रहा है। इनमें कटघोरा के दो एम्स रायपुर का नर्सिंग अधिकारी व सूरजपुर का एक मरीज शामिल है। सूरजपुर का मरीज मूल रूप से झारखंड के गढ़वाल का रहने वाला है।