आग बुझाने निकली दमकल ओवरब्रिज से टकराई, बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
सूरजपुर । जिले की एकमात्र दमकल सड़क दुर्घटना की शिकार हो गई। बाइक सवार को बचाने के चक्कर में दमकल ग्राम डुमरिया स्थित ओवर ब्रिज से जा टकराई। जिला मुख्यालय से लगे ग्राम पसला निवासी छत्तरसाय के खलिहान में आग लगी हुई थी जिसे बुझाने के लिए दमकल सूरजपुर से रवाना हुई थी। इस दुर्घटना में दमकल चालक और फायर वर्कर बाल-बाल बच गए।
गौरतलब है कि सूरजपुर जिले में कोयला खदानों के अलावा विभिन्न 50 से अधिक औद्योगिक इकाइयां हैं जहां आगजनी की संभावना हर हमेशा बनी रहती है। जिले में नगर पालिका सूरजपुर की इकलौती दमकल के कंधों पर पूरे जिले का भार है। जिले में संचालित एसईसीएल की भटगांव और बिश्रामपुर कालरी की दमकल विगत कई वर्षों से आई फार्म में खड़ी है। ऐसी परिस्थितियों में कालरी समेत पूरे जिले में नगर पालिका सूरजपुर की दमकल घूम-घूम कर आगजनी से निपटने वाली ये इकलौती दमकल भी बुधवार को ओवरब्रिज से टकरा गई। ओवरब्रिज से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुई दमकल का कोई विकल्प जिले में नहीं है।
आग बुझाने निकली दमकल खुद हो गई दुर्घटनाग्रस्त
नगरपालिका प्रबंधन ने बताया कि ग्राम पसला निवासी पूर्व जनपद सदस्य छतर साय सिंह के खलिहान में आगजनी की सूचना पर सूरजपुर नगर पालिका से दमकल को रवाना किया गया था। दमकल चालक छक्के लाल राजवाड़े और फायर वर्कर विरसाय बल्लू सुबह करीब 9 बजे सूरजपुर से रवाना हुए थे। पसला और सूरजपुर के मध्य ग्राम डूमरिया के समीप स्थित रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे से जब पार हो रहे थे तो अचानक सामने से बाइक सवार आ गया और उसे बचाने के चक्कर में दमकल ओवरब्रिज की दीवार से टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार व दमकल चालक छक्के लाल राजवाड़े (छगन) एवं फायर वर्कर वीर साय (बल्लू) बाल-बाल बच गए, उन्हें मामूली चोट आई है। लेकिन इस दुर्घटना में जिले की इकलौती दमकल के क्षतिग्रस्त हो जाने से आगजनी से निपटने का एकमात्र विकल्प भी खत्म हो गया।