पवार की बेटी सुप्रिया की आंखों में आंसू, किया ये बड़ा ऐलान
मुंबई/नवप्रदेश। एनसीपी चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (supriya sule) ने अपने भाई अजित पवार को लेकर बड़ा ऐलान (big announcement) किया है। शिवसेना व एनसीपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के ऐन पहले उन्होंने यह ऐलान किया है।
उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए अपने वाट्सएप संदेश में कहा- ‘पार्टी व परिवार की फूट’ । अजित पवार के भाजपा के साथ जाने का उनका दर्द एनसीपी, भाजपा व कांग्रेस की संयुक्त पत्रकार परिषद के पूर्व पत्रकारों के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जबकि इसके पहले उन्होंने (supriya sule) बड़ा ऐलान (big announcement) किया कि यह परिवार व पार्टी की फूट है।