पवार की बेटी सुप्रिया की आंखों में आंसू, किया ये बड़ा ऐलान

पवार की बेटी सुप्रिया की आंखों में आंसू, किया ये बड़ा ऐलान

supriya sule, big announcement, navpradesh,

supriya sule

मुंबई/नवप्रदेश।  एनसीपी  चीफ शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले (supriya sule) ने अपने भाई अजित पवार को लेकर बड़ा ऐलान (big announcement) किया है। शिवसेना व एनसीपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के ऐन पहले उन्होंने यह ऐलान किया है।

उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को दिए अपने वाट्सएप संदेश में कहा- ‘पार्टी व परिवार की फूट’ । अजित पवार के भाजपा के साथ जाने का उनका दर्द एनसीपी, भाजपा व कांग्रेस की संयुक्त पत्रकार परिषद के पूर्व पत्रकारों के सामने उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। जबकि इसके पहले उन्होंने (supriya sule) बड़ा ऐलान (big announcement) किया कि यह परिवार व पार्टी की फूट है।

You may have missed