श्रीकृष्ण जन्माष्टमी : CJI ने कहा आज कृष्ण का जन्म जेल में हुआ… फिर 25 हजार मुचलके पर दी बेल
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में आज एक मामले (case today) की सुनवाई (hearing) करते हुए चीफ जस्टिस शरद अरविंद बोबडे (Chief Justice Sharad Arvind Bobde) ने दिलचस्प टिप्पणी करते हुए आरोपी के जमानत मांगने पर कहा- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का हवाला दिया और उससे पूछा कि क्या वह आज जमानत चाहता है। आरोपी की तरफ से हां होने पर सुप्रीम कोर्ट ने उसे निजी मुचलके पर जमानत दे दी।
इस सुनवाई के समय सीजेआई (CJI) ने याचिकाकर्ता से पूछा कि क्या वे जमानत चाहते हैं जब आज कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था। दरअसल एक मामले की सुनवाई के दौरान आरोपी पक्ष ने जमानत मांगी तो चीफ जस्टिस ने पूछा कि ‘आज कृष्ण का जन्म हुआ था और जेल में हुआ था। क्या आप जेल में रहना चाहते हैं या फिर बेल लेना चाहते हैं? आप निश्चित हैं कि आप जेल से बाहर आना चाहते हैं?
मुचलके पर जमानत
सीजेआई (CJI) के सवाल पर याचिकाकर्ता के वकील ने कहा कि वह जमानत चाहते हैं। तब चीफ जस्टिस ने आरोपी को जमानत देने का आदेश जारी करते हुए कहा कि ‘अच्छा यानी आप धर्म में उस लेवल तक नहीं लेना चाहते। अदालत ने आरोपी को 25 हजार रुपये का मुचलका भरने का निर्देश दिया है।