बेबी डॉल के बाद अब सनी लियोनी ने कहा ''हैल्लो जी''

बेबी डॉल के बाद अब सनी लियोनी ने कहा ”हैल्लो जी”

sunny leone, Debut, song, hello ji, navpradesh,

sunny leone

अभिनेत्री सनी लियोनी (sunny leone) ने जब से भारतीय फिल्मों में डेब्यू (Debut)किया है तब से उन्हें लोग काफी पंसद करने लगे है। हालहि में सनी लियोनी का गाना (song) ‘हैलो जी’ (hello ji) रिलीज हो गया है। जिसे दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं।

सनी (sunny leone) ने लंबे समय के बाद कोई आइटम डांस किया जो अभी बहुत वायरल हो रहा है।

 

सनी लियोनी की जल्द आ रही ये मूवी, आइटम सांग में ऐसा होगा लुक; See pics

 

इस आइटम सान्ग के लांच के अवसर पर सनी (sunny leone) ने कुछ तस्वीरें भी सोशल साइट पर पोस्ट की जिमसें क्रिकेटर व सिंगर डीजे ब्रावो और राजकुमारी भी एक साथ नजर आ रही है।

गौरतलब है कि यह गाना फिल्म रागिनी एमएमएस रिटन्र्स के लिए फिलमाया गया है जिसमें सनी लियोनी (sunny leone) भी काम कर रही है।

सनी ने रागिनी एमएमएस 2 में भी आइटम सान्ग बेबी डॉल में भी काम किया है जो बहुत चर्चा की विषय बना था। सनी लियोनी एक बार फिर रागिनी एमएमएस सीरीज से जुड़ गई हैं।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *