Sunny Deol Angry Media : मीडिया से त्रस्त सनी देओल ने कहा, शर्म आनी चाहिए

Sunny Deol Angry Media

Sunny Deol Angry Media

अभिनेता धर्मेंद्र और उनसे जुड़ी खबरों को लेकर इलेक्ट्रानिक मीडिया और पैपराजियों द्वारा बरती जा रही असंवेदनशीलता (Bollywood Privacy Issue) पर अब सनी देओल का गुस्सा फूटा है। परिवार द्वारा बार-बार प्राइवेसी के आग्रह के बावजूद बुधवार को एक कमरे के भीतर का वीडियो प्रसारित हुआ। वीडियो में धर्मेंद्र बिस्तर पर अचेत नजर आ रहे हैं, जबकि उनकी पत्नी और सनी देओल की मां प्रकाश कौर रो रही थीं। सनी उन्हें सांत्वना देते और संभालते हुए नजर आ रहे थे। उस दौरान बाबी देओल अस्पताल के कुछ कर्मी और कुछ करीबी लोग उसमें दिखाई दिए।

इस पर जहां सनी देओल की नाराजगी झलकी वहीं फिल्म इंडस्ट्री में इसकी काफी भर्त्सना भी हुई (Industry Reaction)। जुहू स्थित अपने घर के बाहर मीडिया पर नाराजगी व्यक्त करते सनी का वीडियो सामने आया। 68 वर्षीय अभिनेता ने मीडिया की ओर हाथ जोड़ते हुए कहा कि आप लोगों को शर्म आनी चाहिए (Sunny Deol Angry Media)। आपके घर में मां-बाप हैं और बच्चे हैं। इसके बाद गाली देते हुए सनी ने कहा कि वीडियो लिए जा रहे हैं, शर्म नहीं आती।

वहीं फिल्ममेकर करण जौहर ने पैपराजियों को लताड़ लगाई। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, ‘जब हमारे दिल में संवेदना नहीं बचती है तो समझिए इंसान के तौर पर हम खत्म हो चुके हैं। प्लीज, परिवार को अकेला छोड़ दीजिए। वे लोग पहले ही काफी इमोशनल दौर से गुजर रहे हैं। यह देखकर दुख होता है कि जिस दिग्गज अभिनेता (धर्मेंद्र) ने हमारे सिनेमा में बहुत ज्यादा योगदान दिया, उनका तमाशा बनाकर रख दिया। यह कवरेज नहीं है, यह अपमान है।’

वहीं, फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एक्स पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब समय आ गया है कि मीडिया देओल परिवार की निजता का सम्मान करे। आइए, उन्हें वह शांतिपूर्ण जगह दें, जिसकी उन्हें सचमुच जरूरत है, खासकर मुश्किल समय में।’ इसके अलावा अमीषा पटेल समेत कई हस्तियों ने नाराजगी व्यक्त की। बुधवार को 89 वर्षीय धर्मेंद्र को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।

डाक्टर प्रतीत समदानी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनका आगे का इलाज और रिकवरी उनके घर पर जारी रहेगी (Dharmendra Health Update)। आइएएनएस के अनुसार, इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन (आइएफटीडीए) के अध्यक्ष अशोक पंडित ने धर्मेंद्र के मामले में निजता और शिष्टाचार के उल्लंघन के लिए पपराजी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।