संपादकीय: बिजली उपभोक्ताओं को राहत सराहनीय निर्णय

Suko's strong comment on infiltration

Suko's strong comment on infiltration

Editorial: छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने प्रदेश के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को और राहत दी है अब 400 यूनिट तक खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में 200 यूनिट तक पचास प्रतिशत ही छूट प्रदान की जाएगी। इससे प्रदेश के लगभग छह लाख और विद्युत उपभोक्तओं को राहत मिलेगी। निश्वित रूप से साय सरकार का यह निर्णय सराहनीय है।

गौरतलब है कि पहले सरकार ने सिर्फ सौ यूनिट तक बिजली बिल हाफ किया था बाद में इसे बढ़ाकर 200 यूनिट तक किया गया था लेकिन सरकार के इस निर्णय से प्रदेश के आम विद्युत उपभोक्ता नाखुश थे। जनभावनाओं का सम्मान करते हुए आखिरकार साय सरकार ने 400 यूनिट तक खपत वाले लोगों को भी 200 यूनिट तक 50 प्रतिशत की छूट देने का फैसला लिया है जो एक साल तक प्रभावी रहेगा।

इस बीच ऐसे विद्युत उपभोक्ता जो 400 यूनिट से अधिक बिजली की खपत करते हैं वे पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से अपने घरो पर सोलर प्लांट स्थापित करा सकें। सोलर प्लांट के लिए भी राज्य सरकार एक किलो वाट क्षमता तक के सोलर प्लांट पर 15 हजार तथा 2 किलो वाट या उससे अधिक के सोलर प्लांट पर 30 हजार रूपये तक की अतिरिक्त सब्सीडी दे रही है। ताकि छत्तीसगढ़ के विद्युत उपभोक्ता सौर ऊर्जा को अपनाने के लिए प्रोत्साहित हो।

You may have missed