सुकमा के चिंतागुफा में मुठभेड़, कुछ जवानों के शहीद व कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर |

सुकमा के चिंतागुफा में मुठभेड़, कुछ जवानों के शहीद व कुछ नक्सलियों के मारे जाने की खबर

sukma police naxal encnonter chintagufa police station

sukma police naxal encounter

सुकमा/रायपुर। सुकमा (sukma police naxal encnonter) में शनिवार की शाम को पुलिस व नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस मुठभेड़ में कुछ जवानों के शहीद व कुछ के घायल होने की खबर है। वहीं कुछ नक्स्लियों के मारे जाने के भी समाचार है। हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हुई है। सुकमा (sukma police naxal encounter) के डीएसपी तथा जगरगुंडा के एसडीओपी ईश्वर प्रसाद त्रिवेदी ने नवप्रदेश से चर्चा में मुठभेड़ की पुष्टि की है।

उन्होंने बताया है कि चिंतागुफा थाने (chintagufa police station) के अंतर्गत मिनपा गांव में पुलिस का नक्सलियों से सामना हुआ है। हालांकि उन्होंने कहा कि अभी कैजुअलटी के बारे में उनके पास कोई जानकारी नहीं है। इसका पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि चिंतागुफा थाने के जिस जगह मुठभेड़ हुई है वहां नक्सलियों की मूवमेंट बनी रहती है। त्रिवेदी के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट रिजर्व ग्रुप (DRG) व स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की टीम का सामना नक्सलियों से हुआ है। (छाया प्रतीकात्म्क)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *