BREAKING: सुकमा में नक्सलियों के पास से तीन नाबालिग लड़कियों को छुड़ाया

sukma girls rescued from naxals
सुकमा/नवप्रदेश। सुकमा (sukma girls rescued from naxals) में नक्सलियों के चंगुल से पुलिस ने तीन नाबालिग लड़कियों (minor girls) को छुड़ाया है।
सुकमा (sukma girls rescued from naxals) के कोननगुड़ा के जंगल से इन नाबालिग लड़कियों (minor girls) को नुक्सलियों के पास से छुड़ाया गया (rescued) । दरअसल सोमवार को पुलिस की टीम जंगल में सर्च अभियान पर निकली थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इसी दौरान पुलिस की टीम को नक्सलियों (naxals) के पास ये लड़कियां दिखीं। पुलिस का बढ़ता दबाव देख नक्सली मौके से फरार हो गए और नाबालिग लड़कियों को वहीं छोड़ दिया।
जिसके बाद पुलिस ने तीनों को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि खबर लिखे जाने तक यह नहीं पता चल सका है कि इन लड़कियों को नक्सलियों ने अपने कब्जे में क्यों रखा था। सुकमा पुलिस मामले की जांच कर रही है।