सुकमा में 5 लाख के इनामी समेत चार नक्सलियों ने किया समर्पण

सुकमा में 5 लाख के इनामी समेत चार नक्सलियों ने किया समर्पण

sukma, four naxals, surrenderl, navpradesh

naxals

सुकमा/नवप्रदेश। सुकमा (sukma) में गुरुवार को पुलिस के समक्ष 5 लाख के इनामी समेत चार नक्सलियाें (four naxals) ने समर्पण (surrender) कर दिया। समर्पण करने वाले नक्सलियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक चारों (four naxals) ने नक्सलियों की खाेखली विचारधारा से तंग आकर मुख्यधारा में जुड़ने का फैसला लिया। और इसी कारण उन्होंने समर्पण (surrender) कर दिया। चारों को शासन की योजना के तहत वित्तीय सहायता मुहैया कराई जाएगी।