सुकमा मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का मुख्यमंत्री ने जाना हाल

सुकमा मुठभेड़ में घायल 15 जवानों का मुख्यमंत्री ने जाना हाल

sukma encounter, cm baghel meet enjured jawan,

sukma encounter, cm baghel meet enjured jawan

रायपुर/नवप्रदेश। सुकमा (sukma encounter) में शनिवार को हुई मुठभेड़ में घायल जवानों का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (cm baghel meet enjured jawan) ने हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल cm baghel meet enjured jawan) रविवार शहर के रामकृष्ण केयर अस्पताल में पहुंचकर घायल जवानों से मिले। उनके साथ डीजीपी डीएम अवस्थी, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और आयुक्त जनसंपर्क तारन प्रकाश सिन्हा भी मौजूद थे।

बता दें कि शनिवार को सुकमा (sukma encounter) जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र में हुई पुलिस की सर्च पार्टी व नक्सलियों के बीच जमकर मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में 15 जवान घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर किया गया था। 13 जवानों की हालत सामन्य बताई जा रही है। वहीं रविवार को घटना स्थल का मुआयना करने पहुंची पुलिस टीम ने 17 जवानों के शव बरामद किए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *