Suicide In Durg : आर्थिक तंगी ने ले ली युवा व्यापारी की जान! लगाई फांसी

Suicide In Durg : आर्थिक तंगी ने ले ली युवा व्यापारी की जान! लगाई फांसी

दुर्ग,  नवप्रदेश। दुर्ग में 33 साल के एक युवा व्यापारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेज दिया (Durg News) है।

मृतक का सुशांत जैन बैगापारा का रहने वाला था। जैन गली में वह अपने भाई के साथ मिलकर पीको-फॉल की दुकान चलाता था। बताया जा रहा है कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। सोमवार दोपहर घर के किचन में फंदे पर उसका शव झूलता हुआ मिला। दरवाजा अंदर से बंद (Durg News) था।

सूचना पर पहुंची पुलिस दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई और शव को फंदे से नीचे उतारा। जिसके बाद पुलिस ने शव और कमरे की तलाशी ली लेकिन कोई भी सुसाइड नोट उन्हें नहीं मिला।

उसने आत्महत्या क्यों की फिलहाल इसकी ठोस वजह अभी पता नहीं चल पाई (Durg News) है। मामले में भाई, दोस्त और रिश्तेदारों से पूछताछ के बाद ही सुसाइड की सही वजह सामने आने की उम्मीद की जा रही है।

You may have missed