Suicide In Bilaspur : चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, आत्महत्या से पहले घरवालों को किया मैसेज...

Suicide In Bilaspur : चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, आत्महत्या से पहले घरवालों को किया मैसेज…

Suicide In Bilaspur,

बिलासपुर, नवप्रदेश। बिलासपुर के जंगल में एक युवक ने चलती ट्रेन से छलांग लगा दी। जिससे युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की लाश पुलिस ने 80 मीटर गहरी खाई से बरामद किया है।

फिलहाल युवक के पास से पुलिस को आधार (Suicide In Bilaspur) कार्ड मिले हैं। जिससे युवक की पहचान हो सकी।

पूरी घटना कोटा थाना के बेलगहना चौकी क्षेत्र की है। यहां पुलिस को 24 अक्टूबर को जानकारी मिली कि भनवारटंक रेलवे स्टेशन के आगे के आगे अमर नाला पुल के नीचे एक युवक का शव पड़ा है। जिसके बाद पुलिस ने RPF की सहायता (Suicide In Bilaspur) ली।

25 अक्टूबर की पुलिस की टीम ग्रामीणों की मदद से 4 किलोमीटर पैदल चलकर 80 मीटर नीचे युवक के शव को काफी मशक्कत के बाद बरामद किया। जिसके बाद शव को मालगाड़ी में रख कर पुलिस की टीम भनवारटंक रेलवे स्टेशन (Suicide In Bilaspur) पहुंची।

पुलिस के मुताबिक युवक ने आत्महत्या करने से पहले परिजनों को एक मैसेज भेजा था। युवक के शव की तलाशी के दौरान पुलिस को आधार कार्ड बरामद हुए थे। युवक की पहचान सागर कुमार घिरे पिता प्रेम कुमार घिरे के रूप में हुई है। जो मुंगेली जिले का रहने वाला है. परिजनों ने बताया कि वह मानसिक रूप से बीमार था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *