Suicide : स्टेशन रोड स्थित होटल संदीप के कमरे में डॉक्टर ने की आत्महत्या |

Suicide : स्टेशन रोड स्थित होटल संदीप के कमरे में डॉक्टर ने की आत्महत्या

Suicide: Doctor commits suicide in Hotel Sandeep's room on Station Road

Suicide

मृतक डॉक्टर का पिछले कुछ समय से पत्नी से चल रहा था विवाद

रायपुर/नवप्रदेश। Suicide : रायपुर के स्टेशन रोड इलाके में होटल संदीप के कमरे में एक डॉक्टर ने आत्महत्या कर ली। मृतक डॉक्टर के साथ उसका साथी भी होटल के कमरे में था, जो घटना के समय कुछ देर के लिए बाहर गया हुआ था। जब वह कमरे में लौटा तो देखा कि साथी डॉक्टर पंखे पर झूल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक चिकित्सक 34 वर्षीय डॉ जितेंद्र विश्वकर्मा मध्यप्रदेश का रहने वाला है। बताया गया है कि कुछ समय से मृतक डॉक्टर का उनकी पत्नी से विवाद चल रहा था।

Suicide: Doctor commits suicide in Hotel Sandeep's room on Station Road

जान देने से पहले कमरे में की थी तोडफ़ोड़

गुरुवार की शाम गंज थाना इलाके के होटल संदीप के कमरे में डॉ जितेंद्र विश्वकर्मा ने खुदकुशी (Suicide) कर ली थी। पेशे से डॉक्टर जितेंद्र मध्य प्रदेश के उमरिया के रहने वाले थे। ये अनूपपुर के रहने वाले अपने दोस्त अजय निषाद के साथ रायपुर आए थे। स्टेशन के पास होटल में कमरा लेकर दोनों दोस्त रह रहे थे। अजय को रायपुर में कुछ शॉपिंग करनी थी, इसी सिलसिले में दोनों यहां पहुंचे थे। अब तक की जांच में मृतक के दोस्त ने भी पारिवारिक कलह की बात पुलिस को बताई है।

घटना से पहले मृतक के साथ उसी कमरे में रह रहे दोस्त अजय ने पुलिस को बताया कि गुरुवार की शाम दोनों ने ऑनलाइन एप से खाना मंगवाया। इस दौरान उनका पर्सनल कुछ काम आया तो, होटल के कमरे से निकलकर कुछ देर के लिए अजय बाहर गया। जब वह कमरे में गया तो देखा सब सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा हुआ है।

आईने का कांच तक टूटा था और डॉक्टर बेड की चादर से पंखे पर झूला (Suicide) हुआ है। अजय के मुताबिक वो करीब 30 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया था और लौटा तो जितेंद्र ने जान दे दी थी। अजय ने तुंरत होटल के स्टाफ को जानकारी दी। इसके बाद गंज थाने की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। अजय ने बताया कि दिन के वक्त भी जितेंद्र का फोन पर उसकी पत्नी के साथ विवाद हुआ था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *