Suicide after Murder : झकझोरने वाली घटना…! पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दे दी मौत फिर खुद भी झूले

Suicide after Murder : झकझोरने वाली घटना…! पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर दे दी मौत फिर खुद भी झूले

Suicide after Murder: Shocking incident…! First, he attacked his wife with a sword and then killed himself

Suicide after Murder

बिलासपुर/नवप्रदेश। Suicide after Murder : शराबी पति ने चरित्र शंका के शक में पहले पत्नी पर टांगिया से ताबड़तोड़ हमला कर मौत के घाट उतारा और फिर खुद भी फंदे पर लटककर जान दे दी। दिल को झकझोर देने वाली ये घटना कोटा थाना इलाके के मोहनपुर गांव की बताई जा रही है। इधर घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है।

जानकारी के मुताबिक कोटा इलाके के मोहनपुर निवासी कोमल बघेल पत्नी तितरी बाई के चरित्र को लेकर हमेशां शक करता था। जिसके चलते घर में पति-पत्नी के बीच आये दिन विवाद होता था। वहीं चरित्र शंका के शक में ही आरोपी पति कोमल बघेल ने पहले पत्नी के सर पर टांगी से वार किया जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी। जिसके बाद पति ने खुद भी फांसी लगाकर (Suicide after Murder) जान दे दी।

इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शवों को पीएम के लिये भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरु कर दी है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *