छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुए मुठभेड़ में मिली सफलता, एक नक्सली ढेर,रायफल बरामद

छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा पर हुए मुठभेड़ में मिली सफलता, एक नक्सली ढेर,रायफल बरामद

Success in encounter on Chhattisgarh-Telangana border, rifle including one Naxalite recovered

Encounter

बीजापुर/नवप्रदेश। Encounter:नक्सलियों के शहीदी सप्ताह के दौरान नक्सलियों ने अपना तांडव बदस्तूर जारी रखा है। पुलिस और फ़ोर्स को तेलंगाना और छत्तीसगढ़ सीमा पर हुए मुठभेड़ में सोमवार को बड़ी सफलता हासिल हुई है। बीजापुर सटे तेलंगाना के कोथागुडेम क्षेत्र में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ है। जिसकी शिनाख्ती की जा रही है।

सीमा पर Encounter में एक नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर और तेलंगाना सीमा पर रविवार को सर्चिंग कर रहे पार्टी पर नक्सलियों ने अचानक हमला कर दिया। जिस पर जवानों ने जवाबी करवी भी की। तेलंगाना के कोथागुडेम के एसपी सुनील दत्त ने मंगलवार को इस मुठभेड़ (Encounter) की पुष्टि करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की सीमा से सटे चेरला के जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की खबर थी। सर्च आपरेशन में निकले जवानों पर नक्सलियों ने फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में जवानों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी। जवानों की फायरिंग के खौफ से नक्सली जंगल के रास्ते भाग निकले।

उन्होंने बताया मुठभेड़ के बाद इलाके की सर्चिंग में एक नक्सली का शव और एक 303 रायफल बरामद हुई। मृतक नक्सली की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह का ऐलान

उल्लेखनीय है कि 2017 में मारे गए 10 लाख की इनामी महिला माओवादी विज्जे और 5 लाख की इनामी पीला की याद में नक्सलियों ने दंतेवाड़ा जिला के चिरमूल पारा, रेवाली गांव, थाना अरणपुर में स्मारक बनाया था। जिसे शहीदी सप्ताह के पहले ही दिन डीआरजी जवानों ने माओवादियों के इस स्मारक को ध्वस्त कर दिया था। वहीँ दंतेवाड़ा पुलिस को सप्ताह के दौरान थाना कुआकोण्ड क्षेत्र से एक खूंखार नक्सली को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार माओवादी पर 9 लाख रुपए का ईनाम था।

इसके साथ ही शनिवार की देर रात धमतरी के ग्राम चंदनबाहरा के रहवासी केशर कुमार सोरी अगुआ कर धारदार हथियार से हत्या कर जंगल के रास्ते भाग गए। बस्तर में भी नक्सलियों और जवानों के बीच शहीदी सप्ताह में मुठभेड़ (Encounter) भी हुए।

बता दें कि नक्सली संगठन द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाया जा रहा है। इस दौरान नक्सल क्षेत्रों में माओवादियों द्वारा सड़क और पेड़ पर बैनर पोस्टर भी चस्पा किये हैं जिसमें शहीदी सप्ताह का जिक्र करते हुए सरकार की बहिष्कार करने का फरमान जारी किया गया है। जिससे ग्रामीण दहशत में हैं।

नक्सलियों ने की पुष्टि

माओवादियों की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक दंडकारण्य में 101 माओवादियों के बिहार और झारखंड में 11, ओडिशा में 14, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ (एमएमसी) में 8, ओडिशा-आंध्र सीमा पर 11, तेलंगाना में 14 और पश्चिमी घाटी में 1 नक्सली की मौत की पुष्टि उन्होंने की है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *