Students Gujarat Tour : सरकारी स्कूलों के 300 विद्यार्थियों को कथा सुनने गुजरात भेज रही सरकार
Students Gujarat Tour
मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के करीब 300 विद्यार्थियों को प्रदेश सरकार कथा सुनने के लिए गुजरात (Students Gujarat Tour) भेजने जा रही है। वहां श्री वैदिक मिशन ट्रस्ट द्वारा आयोजित राष्ट्र कथा शिविर में ये विद्यार्थी प्रतिभाग करेंगे (Rashtriya Katha Camp)।
इस राष्ट्र चिंतन शिविर में स्वामी धर्मबंधु की राष्ट्र कथा आयोजित होगी। यह कार्यक्रम 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक चलेगा। इसी को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग ने प्राचार्यों को पत्र जारी करते हुए इस 10 दिवसीय यात्रा हेतु विद्यार्थियों की सूची मांगी है ।
प्राचार्यों का कहना है कि आधे से अधिक शिक्षक चुनाव ड्यूटी (Election Duty Pressure) में लगे हुए हैं। हाल ही में छमाही परीक्षा समाप्त हुई है और अब जनवरी में प्री-बोर्ड तथा फरवरी में बोर्ड परीक्षाएं प्रस्तावित हैं।
इसके बाद सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा भी आयोजित होनी है। ऐसे समय में विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजन के लिए भेजना उचित नहीं बताया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार, इस शिविर के लिए कक्षा 9वीं से 12वीं तक के प्रत्येक स्कूल से तीन विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों में वे शामिल होंगे, जिन्होंने कक्षा 10वीं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है (Topper Criteria)।
इसके अलावा एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी तथा कला उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। शिविर के लिए 100 शिक्षकों को भी गुजरात भेजा जाएगा। विभाग के अनुसार, एक विद्यार्थी पर लगभग 14 हजार रुपये का खर्च आएगा, जिसे विभाग वहन करेगा।
