Students Big Breaking : रतनजोत के बीज खाकर 5 स्कूली बच्चे करने लगे उल्टी...मचा कोहराम

Students Big Breaking : रतनजोत के बीज खाकर 5 स्कूली बच्चे करने लगे उल्टी…मचा कोहराम

Students Big Breaking: 5 school children started vomiting after eating seeds of Ratanjot.

Students Big Breaking

बेमेतरा/नवप्रदेश। Students Big Breaking : अचानक पांच स्कूली बच्चों को उल्टी होने लगी। अप्रत्याशित रूप से हुई इस घटना से विद्यालय में कोहराम मच गया। यह घटना बेमेतरा के हरिहरपुर स्कूल की है। आनन-फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में उपचार के लिये भर्ती कराया गया।

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला बेमेतरा के प्राथमिक शाला हरीहरपुर का है। जहां स्कूल जाने वाले 5 बच्चों ने रतनजोत का बीज खाया और बीमार पड़ गए। अचानक बच्चों को उल्टी दस्त होने लगे तो अन्य बच्चों ने शिक्षकों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद लोगों की मदद से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।

उधर, सूचना मिलने पर नवागढ़ विधायक (Students Big Breaking) गुरुदयाल सिंह बंजारे बच्चों का हालचाल लेने अस्पताल पहुंचे। जहां सभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *