Student Suicide Kondagaon : छात्रावास में पांचवीं की छात्रा ने लगाई फांसी, स्वजन बोले- प्रबंधन की लापरवाही से गई जान

Student Suicide Kondagaon

Student Suicide Kondagaon

Student Suicide Kondagaon : कांटागांव बालिका छात्रावास में दर्दनाक घटना सामने आई है। कक्षा पांचवीं में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा चंपा नेताम (Student Suicide Kondagaon) ने शनिवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह पहली कक्षा से ही आश्रम में रहकर पढ़ाई कर रही थी। फिलहाल छात्रावास में 70 बालिकाएं अध्ययनरत हैं।

घटना कोंडागांव जिले में शनिवार सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। छात्रा लालिमा सोरी (Student Suicide Kondagaon) ने बताया कि जब वह कमरे में गई, तो चंपा स्कूल यूनिफॉर्म की टाई से खिड़की में लटकी हुई थी। उसने बिना किसी शिक्षक या अधीक्षिका को सूचना दिए, कैची से टाई काटकर उसे नीचे उतारा। इसके बाद शिक्षकों को जानकारी दी गई और बच्ची को तत्काल माकड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सूचना मिलते ही एसडीएम अजय उरांव, सहायक आयुक्त कृपेंद्र तिवारी, तहसीलदार और खंड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे। शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया गया। इस बीच ग्रामीणों और परिजनों ने आरोप लगाया कि यह घटना प्रशासनिक लापरवाही (Student Suicide Kondagaon) का परिणाम है।

यह गंभीर लापरवाही है

गांव के सरपंच मोतीराम मरकाम ने बताया कि सुबह 10:45 बजे आश्रम से कॉल आया कि बच्ची बेहोश हो गई है। यह बच्चों के भोजन का समय था, इसलिए किसी भी बच्चे की अनुपस्थिति पर स्टाफ को तुरंत ध्यान देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने मामले में देरी की और इसे गंभीर लापरवाही बताया।

स्वजन का आरोप, देरी से दी गई सूचना

बिवला गांव के सरपंच लक्ष्मण नेताम ने स्वजन की ओर से कहा कि बच्ची पिछले मंगलवार को ही छात्रावास में भर्ती हुई थी और पूरी तरह स्वस्थ थी। घटना सुबह 10 बजे की थी, लेकिन परिजनों को दोपहर 12 बजे के बाद बताया गया। उन्होंने उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रशासन ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है। शिक्षा विभाग ने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए टीम गठित की जाएगी।

You may have missed