राजधानी में छात्रा कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद, सकते में हैं परिजन और स्कूल प्रबंधन |

राजधानी में छात्रा कोरोना पॉजिटिव, स्कूल बंद, सकते में हैं परिजन और स्कूल प्रबंधन

Student Corona positive in the capital, school closed, family and school management are in trouble

corona positive

रायपुर/नवप्रदेश। Corona Positive : राजधानी के बिरगांव स्थित आडवानी आर्लिकॉन स्कूल में 10वीं की छात्रा कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्कूल और प्रशासन में हड़कंप मच गया। संक्रमण के लक्षण मिलते ही छात्रा के परिजन और स्कूल प्रबंधन सकते में है।

छात्रा के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्कूल को आनन-फानन में 3 दिन के लिए बंद करने का आदेश दे दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने स्कूल प्रबंधन को छात्रा से सम्पर्क में आए सभी विद्यार्थियों सहित लोगों का कोरोना टेस्ट कराने निर्देश दिया है। फिलहाल बच्ची का होम आईसोलेट कर इलाज किया जा रहा है। हालांकि बच्ची में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। छात्रा सोमवार तक स्कूल आयी थी, लेेकिन इसी बीच मंगलवार को उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आ गयी।

प्रिंसिपल ने की पुष्टि

स्कूल के प्राचार्य मुकेश सिरमौर ने बताया कि बच्ची का कोरोना टेस्ट पॉजेटिव (Corona Positive)आया है, जिसके बाद स्कूल को ऐहितियात के तौर पर तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। बच्ची का इलाज चल रहा है। वहीं संपर्क में आये बच्चों और शिक्षकों का भी कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है।

स्कूल में है 2260 विद्यार्थी

स्कूल प्रबंधन के अनुसार स्कूल में 2260 विद्यार्थी अध्यनरत हैं। साथ ही 25 शिक्षक-शिक्षिकाएं (Corona Positive) स्कूल में हैं। गुरुवार को संक्रमित छात्रा के संपर्क में आए सभी बच्चों का करोना टेस्ट कराया जाएगा। तब तक सभी को क्वारेंटाइन में रहने सलाह दी गई है।

प्रदेश में फिर बढा संक्रमण ग्राफ

दिवाली के बाद छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में इजाफा हुआ है,इसमें कोई दो राय नहीं है। लेकिन मौत का आंकड़ा करीब शून्य है। ऐसे मे केवल सुरक्षा और गाइड लाइन का पालन करने प्रशासन द्वारा लगातार हिदायत दी जा रही है ताकि संक्रमण नियंत्रण में रहे। आपको बता दें कि 16 नवम्बर की स्थिति में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 0.08 प्रतिशत है। प्रदेश भर में हुए 26 हजार 271 सैंपलों की जांच में से 20 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीँ एक भी मौत नहीं हुई है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *