Student Beating Case :रायपुर में मोबाइल चलाने पर 4 छात्रों की पिटाई…स्टूडेंट्स बोले-टीचर ने छाती पर लात मारी…

Student Beating Case
Student Beating Case : राजधानी रायपुर के माना स्थित नवोदय स्कूल से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां चार स्टूडेंट्स के साथ मारपीट की गई (Student Beating Case)। ये सभी छात्र कक्षा 10वीं के बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार चारों बच्चे देर रात एक ही मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। समय करीब रात 1 बजे का था, तभी हॉस्टल वार्डन नियमित राउंड पर कमरे के पास पहुंचा।
कमरे के भीतर से स्टूडेंट्स की खिलखिलाहट और बातचीत की आवाज सुनाई दी। वार्डन ने तुरंत दरवाजा खोला और बच्चों के हाथ में मोबाइल देखकर डांटना शुरू कर दिया। इसके बाद वार्डन ने घटना की जानकारी स्कूल के शिक्षक डीके सिंह को दी। आरोप है कि फिर शिक्षक और वार्डन ने चारों बच्चों को छड़ी और रॉड से पीटना शुरू कर दिया (Student Beating Case)।
एक छात्र ने आरोप लगाया कि शिक्षक डीके सिंह ने प्राइवेट पार्ट पर लात मारने की कोशिश की। इस मारपीट में एक बच्चे के हाथ-पांव पर गंभीर चोट आई है, जबकि बाकी तीन छात्रों के शरीर पर भी कई जगह चोटों के निशान देखे गए। बच्चों ने बताया कि दर्द और डर के बावजूद किसी ने उनकी मदद नहीं की।
इन छात्रों के अलावा अन्य बच्चों से भी बातचीत की गई। उनका कहना है कि डीके सिंह सर अक्सर बच्चों के साथ मारपीट करते हैं (Student Beating Case)। कई बार छठवीं क्लास के छोटे बच्चों को भी वह छड़ी से पीटते हैं। छात्रों, अभिभावकों, स्कूल स्टाफ और अधिकारियों से बात करने पर इस घटना को लेकर सबकी अपनी-अपनी व्याख्या सामने आई है।