Struck By Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरियों की मौत |

Struck By Lightning : आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरियों की मौत

Struck By Lightning: 28 goats died due to lightning

Struck By Lightning

डौंडीलोहारा/नवप्रदेश। Struck By Lightning : डौंडीलोहारा नगर के वार्ड एक छाटा तालाब के पास शाम करीब 6:30 बजे आकाशीय बिजली गिरने से 28 बकरा-बकरियों की मौत हो गई। घटना पीपल के पेड़ के पास हुई। पीपल पेड़ पर ही आकाशीय बिजली गिरी थी। जिससे वहां आग लग गई। वहीं आसपास बारिश के दौरान आकर ठहरे बकरियों की एक साथ मौत हो गई।

घटना से माहौल में दहशत

इस घटना में पीपल पेड़ (Struck By Lightning) के नीचे खड़ा चरवाहा भुरू यादव बाल-बाल बच गया। जो कई पशुपालकों के बकरे बकरियों को चराने के लिए ले आया था। इस घटना से आसपास दहशत है। डौंडीलोहारा टिकरापारा में हुई इस घटना के बाद प्रशासन भी हरकत में आ गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पटवारी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।

मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू

संबंधित पशुपालकों को मुआवजा दिलाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। ज्ञात हो कि शाम से जिले में मौसम बदला है। कई इलाकों में गरज चमक आंधी तूफान के साथ बारिश हो रही है। अभी भी बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 16 जून को भी बारिश की चेतावनी दी है।

आज भी बारिश और बिजली गिरने की आशंका

मौसम विभाग (Struck By Lightning) के अनुसार, एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश से असम तक स्थित है। एक उत्तर-दक्षिण द्रोणिका दक्षिण बिहार से दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश तक स्थित है। इसके प्रभाव से 16 जून को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात और अंधड़ भी चल सकती है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *