Strike Over : CM के आश्वासन के बाद खत्म होगा मितानिन और मनरेगा का प्रदर्शन

Strike Over : CM के आश्वासन के बाद खत्म होगा मितानिन और मनरेगा का प्रदर्शन

Strike Over: Demonstration of Mitanin and MNREGA will end after CM's assurance

Strike Over

रायपुर/नवप्रदेशStrike Over : राजधानी रायपुर में अपनी मांगों को लेकर बूढ़ातालाब में धरना दे रही मितानिनों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की है। सीएम भूपेश ने स्वास्थ्य मितानिनों की मांगों पर आश्वासन दिया है। सीएम ने मितानिनों के प्रतिनिधि मंडल से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार सभी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करेंगी।

आज मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद मितानिनो और मनरेगा कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म (Strike Over) कर काम पर लौटने का आश्वासन दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मितानिनो और मनरेगा कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिथिमंडल के साथ मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांगों को सरकार गंभीरतापूर्वक सुनेगी।

कमेटी बनाकर मुख्य सचिव को सौंपेंगे रिपोर्ट

मुख्यमंत्री ने इस दौरान चीफ सिकरेट्री को कमेटी बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है, ताकि उनकी मांगों पर राज्य सरकार निर्णय ले सके। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन पर संतोष जताते हुए स्वास्थ्य मितानिन और छत्तीसगढ़ मनरेगा कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल खत्म करने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार सरकार करेगी।

आपको बता दें कि स्वास्थ्य मितानिन राजधानी रायपुर में 1 अप्रैल से लगातार प्रदर्शन (Strike Over) कर रही है। वहीं मनरेगा कर्मचारी महासंघ 4 अप्रैल से हड़ताल पर हैं। मनरेगा कर्मचारी अपनी नियमितिकरण की मांग कर रहे हैं। कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें सरकार ने नियमित करने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा नहीं किया गया।

मितानिन संघ की 5 सूत्रीय मांगें

1. मितानिन को दिए जाने वाले राज्य अंश 75% से बढ़ाकर 100% किया जाए मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर को 100% राज्य अंश दिया जाए
2. चुनाव के पूर्व कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में मितानिन टीम को प्रोत्साहन राशि के अतिरिक्त प्रति मितानिन प्रति महीने रु 5000 देने का वादा किया उसे पूरा किया जाए
3. मितानिन को उनके निर्धारित कार्य जिसमें राशि मिलती है उसके अतिरिक्त अन्य सभी कार्य करती है उसमें भी राशि दिया जाए
4. मितानिन मितानिन प्रशिक्षक ब्लॉक समन्वयक और स्वस्थ पंचायत समन्वयक एरिया कोऑर्डिनेटर का मासिक भविष्य निधि राशि जमा किया जावे और मितानिन की मृत्यु हो जाने पर नई चयन प्रक्रिया में परिवार वालों को प्राथमिकता दिया जाए
5. मितानिन की शिकायत संबंधी जांच और निराकरण में एसएचआरसी के साथ बीएमओ बीसी डीसी और संगठन के लोगों को शामिल किया जाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *