Strike For Love : '4 साल का प्यार है, शादी करके जाउंगी', प्रेमी के घर के बाहर 60 घंटे से धरने पर बैठी लड़की की ज़िद, पुलिस से बोली...

Strike For Love : ‘4 साल का प्यार है, शादी करके जाउंगी’, प्रेमी के घर के बाहर 60 घंटे से धरने पर बैठी लड़की की ज़िद, पुलिस से बोली…

धनबाद, नवप्रदेश। धनबाद के राजगंज में अपने प्रेमी के घर के आगे 60 घंटे से धरने पर बैठी युवती को पुलिस जबरन उठाकर थाना ले गई। उसके पिता के बयान पर पुलिस ने उसके प्रेमी महेशपुर गांव निवासी उत्तम महतो के खिलाफ यौन शोषण की शिकायत दर्ज की है, लेकिन युवती का कहना है कि वह नहीं चाहती कि उसका प्रेमी जेल जाए.

वह तो उससे शादी करना चाहती है। बता दें कि प्रेमी की बेवफाई से आहत युवती उसके घर के आगे बीते मंगलवार से धरने पर बैठी थी। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे बैठी इस लड़की को मनाने के लिए मुहल्ले के लोग तो आगे (Strike For Love) आए, लेकिन वह अपनी जिद पर अड़ी रही। लड़की के धरना पर बैठने की खबर मिलते ही उसका प्रेमी फरार हो गया।

लड़की के मुताबिक राजगंज का महेशपुर गांव निवासी उत्तम महतो और उसके बीच पिछले चार साल से मोहब्बत का रिश्ता है। वह धनबाद में एसएसएलएनटी कॉलेज में पढ़ती थी, तभी उत्तम के संपर्क में आई थी। इस बात की जानकारी दोनों के परिवार वालों को भी थी. उसने उससे शादी का वादा किया था।

दोनों एक-दूसरे के परिजनों के घर भी एक साथ कई बार गये (Strike For Love)  हैं। दोनों परिवारों के बीच शादी पर सहमति भी बन गई थी और इसकी तारीख भी तय हो गई, लेकिन तय तारीख से 20 दिन पहले उत्तम ने शादी से इनकार कर दिया। जब युवती को कोई रास्ता नहीं दिखा तो वह अपनी दादी और अन्य रिश्तेदारों के साथ अपने प्रेमी के गांव महेशपुर पहुंची

और युवक के घर के बाहर बैठ गई। इसके बाद उत्तम फरार हो गया और उसके घर वालों ने घर का दरवाजा बंद कर (Strike For Love) लिया।

युवती की जिद थी कि उत्तम से कम से कम एक बार उसकी बात कराई जाए। स्थानीय मुखिया सहित कई लोगों ने युवती को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी मांग पर अड़ी है।

गांव वालों ने उसे कंबल आदि दिए थे। मुखिया ने इसकी सूचना राजगंज पुलिस को दी थी। इसके बाद गुरुवार देर रात महिला पुलिस उसे जबरन उठाकर थाना ले गई। बाद में उसे उसके परिजनों के साथ भेज दिया गया।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *