छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट पर सख्ती, एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जांच जरुरी |

छत्तीसगढ़ में नए वेरिएंट पर सख्ती, एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए जांच जरुरी

Strictness on new variants in Chhattisgarh, it is necessary for passengers to check at the airport

New Variants

रायपुर/नवप्रदेश। New Variants : कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर राज्य में भी अलर्ट जारी हो गया है। देश में विदेश यात्रा से लौटने वाले यात्रियों को अब नए नियमों का पालन करना आवश्यक होगा। केंद्र सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के बाद प्रदेश में भी सावधानी बरती जा रही है।

रायपुर एयरपोर्ट में दूसरे देशों की लाइटों का संचालन अभी नहीं होता है लेकिन फिर भी गाइडलाइन का पालन किए जाने की तैयारी की जा रही है। विदेश से लौटने वाले यात्रियों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अपनी यात्रा का विवरण देना होगा। सारी गाइडलाइन को पालन करने के बाद ही वह अपने घर पहुंच पाएंगे। यात्रियों (New Variants) को सात दिन निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराई जाएगी। निगेटिव आने पर वह सामान्य रूप से घर पर रह सकेंगे वहीं अगर रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उन्हें अस्पताल में अपना इलाज कराना होगा।

नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री कीअपील

कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने चिंता जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल (New Variants) का पालन अवश्य करें, मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पूरा ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कोरोना पूरी तरह से गया नहीं है। राज्य के बाहर से आ रहे हैं तो टेस्ट जरूर कराएं। वहीं देश से बाहर से आ रहे हैं तो होम आइसोलेशन और लक्षण रहे या न रहे जांच जरूर कराएं। उन्होंने कहा कि बगैर लक्षण के भी कोरोना संक्रमण सम्भव है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर चिंता ज़ाहिर करते हुए कहा कि यह कितना खतरनाक हो सकता है? संक्रमण फैलने का गति कितना है? अभी यह सब स्पष्ट तौर पर कहा नहीं जा सकता, लेकिन जो प्रोटोकॉल का पालन करेगा वही सुरक्षित रह सकता है। उन्होंने सावधानी बरतने पर जोर देते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने प्रोटोकॉल जारी कर दिया है।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *