Strict Instructions : सरकारी विभागों में इस दिन से खरीदी पर लगा प्रतिबंध…देखें आदेश

Strict Instructions : सरकारी विभागों में इस दिन से खरीदी पर लगा प्रतिबंध…देखें आदेश

Strict Instructions: Ban on purchase in government departments from this day… see order

Strict Instructions

रायपुर/नवप्रदेश। Strict Instructions : छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में 28 फरवरी के बाद खरीदी पर रोक लगा दी गई है। वित्त विभाग ने सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल बिलासपुर, समस्त संभागीय आयुक्त, समस्त विभागाध्यक्ष और कलेक्टरों को निर्देश जारी किया है। प्रतिबंध से कुछ मदों को छूट दी गई है। 28 फरवरी के बाद वित्त विभाग की स्वीकृति से खरीदी होगी।

वित्तिय वर्ष के अंत में बजट से अनावश्यक खरीदी

राज्य की वित्तीय स्थिति को संतुलित बनाए रखने के लिए शासकीय विभागों में खरीदी के संबंध में स्थायी निर्देश दिया गया है। वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि वित्तीय वर्ष के अंतिम महीनों में अनेक विभागों में जल्दबाजी में केवल बजट उपयोग करने के लिए खरीदी की जाती है। इससे शासन की राशि अनावश्यक रूप से फंस जातीहै।

वित्त विभाग के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय क्षेत्रीय योजना, केंद्र प्रवर्तित योजना, विदेशी सहायता प्राप्त परियोजना, केंद्रीय वित्त आयोग की अनुशंसा पर प्राप्त अनुदान, नाबार्ड पोषित योजना और अतिरिक्त एवं विशेष केंद्रीय सहायता पोषित परियोजनाओं को छूट है।

इसी प्रकार निर्माण विभागों लोक निर्माण विभाग, जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, (Strict Instructions) ग्रामीण यांत्रिकी सेवा एवं वन विभाग में आगामी एक माह में उपयोग आने वाली सामग्री पर प्रतिबंध लागू नहीं होगा। वहीं जेल, शासकीय बीमा अस्पताल, छात्रावास आदि में दवा, भोजन, कपड़े की खरीदी की जा सकेगी।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *