आज का बेबाक : राम गोपाल यादव के विवादित बयान को लेकर कड़ी कार्यवाही जरूरी

आज का बेबाक : राम गोपाल यादव के विवादित बयान को लेकर कड़ी कार्यवाही जरूरी

Strict action necessary regarding Ram Gopal Yadav's controversial statement

Strict action necessary regarding Ram Gopal Yadav's controversial statement

Strict action necessary regarding Ram Gopal Yadav’s controversial statement: एक स्वनाम धन्य बड़े नेता ने कोर्ट में एक फैसले को लेकर बहुत बड़ा बयान दिया है कि छोटे-छोटे जज देश में आग लगाना चाहते है।

पेशे में प्रोफेसर रहे समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव का यह बयान न्यायालय की अवमानना की श्रेणी में आता है।

उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जानी चाहिए। अन्यथा छोटी सोच वाले ये तथाकथित नेता जो खुद को खुदा से भी दो हाथ ऊंचा समझने का मुगालता पाले बैठे है वे जरूर ऐसे जहरीले बयान देकर देश में आग लगवा देंगे। ऐसे लोगों की सही जगह पागल खाना या जेल खाना ही होना चाहिए।

You may have missed