Strange Desease : प्राइवेट पार्ट में था महिला को असहनीय दर्द, 2 साल से थी तबीयत खराब, इलाज में जो सामने आया उससे डॉक्टर भी दंग

Strange Desease : प्राइवेट पार्ट में था महिला को असहनीय दर्द, 2 साल से थी तबीयत खराब, इलाज में जो सामने आया उससे डॉक्टर भी दंग

नई दिल्ली, 17 फरवरी। महिलाओं को हर महीने मासिक धर्म की वजह से कई ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना पड़ता है जिसके जरिए वो पीयिरड्स ब्लड को शरीर से निकाल सकें। इनमें पैड सबसे आम तरीका है पर इसके अलावा पीरियड कप और टैम्पोन भी एक विकल्प (Strange Desease) है,

लेकिन इन सभी तरीकों के इस्तेमाल के दौरान स्वच्छता का खास ध्यान रखा जाता (Strange) है और चिकित्सकों द्वारा बताए गए तरीकों का इस्तेमाल कर इसे समय-समय पर बदलना पड़ता (Strange Desease) है।

हालांकि, एक महिला ने इस मामले में इतनी बड़ी गलती कर दी कि उसे कई तरह की शारीरिक समस्याएं होने लगीं। बज डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो हैरान करने वाली बात पता (Strange Desease) चली।

डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका के मैसाचुसेट्स की रहने वाली मिलेनी गैलेज 22 साल की हैं और हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने कम उम्र के एक अनुभव के बारे में बताया।

काफी सालों पहले जब उन्होंने डॉक्टरों से शरीर की जांच करवाई तो डॉक्टरों को हैरान करने वाली चीज मिली। दरअसल, मिलेनी को लगभग 2 सालों से काफी समस्याएं थीं जिसकी वजह से उनकी तबीयत खराब रहती थी। डॉक्टरों ने जब उनके प्राइवेट पार्ट की जांच की तो उसमें से उन्हें एक पुराना टैम्पोन मिला जो करीब 2 साल से शरीर के अंदर ही (Strange Desease)  था।

2 सालों तक शरीर के अंदर रहा टैम्पोन

मिलेनी उस टैम्पोन को हटाना ही भूल गई थीं. इसके चलते उन्हें 2 सालों तक काफी समस्याओं का सामना करना (Strange Desease) पड़ा। डेली स्टार के अनुसार उन्होंने अपने इस वीडियो को टिकटॉक पर शेयर किया है जिसे आप ‘हॉलीवुड अनलॉक्ड’ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर यहां क्लिक कर देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि जब वो 13-14 साल की थीं, तब उन्होंने उस टैम्पोन का प्रयोग किया था।

JOIN OUR WHATS APP GROUP

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *